अपराध के प्रति ऊर्जावान ओर जुझारू है यह महिला दरोगा....

हरीश थपलियाल।
पुलिसकर्मी ज्यादातर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं,लेकिन इसका अर्थ यह नही की पुलिस अपना काम नही करती। उत्तराखंड पुलिस की एक महिला दरोगा इन दिनों अपने एक नेक काम के कारण चर्चा में हैं। महिला दरोगा इन दिनों उत्तरकाशी जिले में तैनात है, जिन्हें प्रतिभा के बूते उत्तरकाशी बाजार चौकी इंचार्ज बनाया गया है।  महिला दरोगा का नाम मनीषा नेगी है,जो 2015 बैच की हैं।



देखिए आज का राशिफल गुरूवार 18 जुलाई 2019 आज किस राशि पर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा....

मनीषा नेगी की बेहतर पुलिसिंग के लिए उनसे अधिकारी भी प्रभावित हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो मनीषा नेगी पुलिस कार्यो के प्रति बेहद ही ईमानदार ओर सक्रिय रहती है। अब तक जो भी कार्य उन्हें सौंपे गए उनके प्रति उन्होंने उम्दा ओर उत्कृष्ट कार्य किया है।


पढें- BREAKING NEWS: दुखद- गौचर में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल..

बता दें कि मनीषा नेगी तब चर्चाओं में आईं थी, जब डुंडा ब्लॉक के भकड़ा गांव में नाबालिक  से रेप और हत्या का मामला सामने आया था, ओर एसआई मनीषा नेगी को पुलिस एसआईटी टीम में शामिल किया गया था।।। गठित एसआईटी ने कुछ दिन बाद ही मामले का खुलासा कर दिया था।। तब से मनीषा नेगी की कार्य कुशलता अधिक प्रभावी हुई।



पढें- आखिरकार! चैम्पियन हुए भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित..


उत्तरकाशी थाना कोतवाली के थानाध्यक्ष महादेव उनियाल बताते हैं, मनीषा नेगी प्रशिक्षण अवधि से ही अपराध के प्रति ऊर्जावान ओर जुझारू रहीं है,उनकी ऊर्जा से पुलिस विभाग का मान तो बढ़ेगा ही लेकिन अपराध के प्रति उनकी ऊर्जा उन्हें  एक बड़े मुकाम तक पहुंचाएगी। 

पढें- चैम्पियन की दोस्ती के चक्कर में बुरे फंस गये महेन्द्र भटट्, गालियाॅ की हुई बौछार..

वहीं पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने कहा कि महिला दरोगा मनीषा नेगी बेहद होनहार हैं। इसलिए उन्हें दो बार "police of the month" चुना गया।। ओर काबिलियत के बूते उन्हें बाजार चौकी का जिम्मा दिया गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇