
हरीश थपलियाल।
उत्तरकाशी के यमुनाघाटी के बहुप्रसिद्ध न्यू होली पब्लिक स्कूल में बड़कोट पुलिस की ओर नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्यतिथि इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली ने स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने स्वास्थ्य नशे के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा दीमक की तरह व्यक्ति के शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऐसे मामले भी पकड़े हैं। जीवन में नशे का सेवन सबसे खतरनाक है। एक बार नशे की लत लगने से इसे छोड़ना मुश्किल होता है।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि नशे के बजाए खेल और शिक्षा के प्रति लत होनी चाहिए। इंस्पेक्टर ने कहा कि नशे का सेवन और कारोबार करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करती है। जिसमें उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे चरस, अफीम, भांग, भुक्की, तंबाकू और शराब के अलावा केमिकल्स ड्रग्स से दूर रहें। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक गायत्री बहुगुणा,वरिष्ठ पत्रकार मंजू सिंह, गुलशन नेगी, विक्रम सिंह मौजूद थे।