रूद्रप्रयाग- नाबालिग बच्ची से देह व्यापार मामला, यौन शोषण करने वाले एक ओर ग्राहक की गिरफ्तारी.. कई अन्य रडार पर!
कुलदीप राणा "आजाद"रूद्रप्रयाग। बीते 26 जून को रूद्रप्रयाग में प्रकाश में आया 16 साल की नाबालिग बच्ची से देह व्यापार का मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपित की गिरफ्तारी की है, एसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस इस मामले में पूरी सर्तकता व जांच पड़ताल के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस अबतक इस मामले में पीड़िता की मां सहित 4 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। और अब नाबालिग बच्ची से ग्राहक बनकर यौन शोषण करने वाले आरोपीयों को भी पोक्सो एक्ट में पकड़कर जेल भेजा जा रहा है, आज सहित ऐसे दो लोगों को पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है।
रूद्रप्रयाग में एक मां द्वारा ही अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची से देह व्यापार करवाने की खबर जब पहाड़ी खबरनामा ने बीते 26 जून को प्रकाशित की थी, तो हड़कम्प मच गया था, पुलिस ने उसी दिन पीड़िता की मां सहित 3 लोगों को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पुलिस उन लोगों की छानबीन कर रही थी जिन्होने देह व्यापार के नाम पर बच्ची का यौन शोषण किया था।
पुलिस इस मामले में पहले ही दिन होटल मालिक रिवर व्यू महेश खन्ना, बीना देवी, सरला देवी को गिरफ्तार कर चुकी थी, इसके बाद नाबालिग से यौन शोषण के पहले आरोपी के तौर पर प्रकाश सिंह राणा की गिरफ्तारी हुई, इसके बाद आज पुलिस ने मामले में पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में राजेश सिंह भंडारी पुत्र स्व0 गोविन्द सिंह भंडारी निवासी ग्राम सुमेरपुर थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग को आज रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, वही सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस मामले में अभी भी जांच पड़ताल कर रही है, कुछ अन्य लोग भी पुलिस की रडार पर हैं।
