उत्तरकाशी- अवैध स्मेक पर पुलिस का फोकस, पकड़े गए स्मेकर्स....



हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी। 
मनेरी पुलिस ने 14 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को मनेरी डैम से 1 किमी दूर गंगोत्री हाइवे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। मनेरी कोतवाली के इंस्पेक्टर केआर पांडेय ने बताया कि एसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर मादक पदार्थों को लेकर अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में सोमवार को जानकारी मिली कि दो युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहे है, साथ ही आसपास के युवकों को मादक पदार्थ नशे करने के लिए बेचा जा रहा है।
सूचना पाते ही टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और वहां घूम रहे युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान शुभम वर्मा पुत्र श्री गोपाल वर्मा निवासी शिवपुरी कॉलोनी, प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष, सुमित बधानी पुत्र सुशील बधानी निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष ।



इधर उत्तरकाशी थाना कोतवाली में भी 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए सभी युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8ध्21 अभियोग पंजीकृत हुआ है। एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शुरुआती दिनों से ही नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश हैं अवैध स्मेक कारोबारियों पर नजर बनाए रखें ताकि नौजवानों को स्मेक के नशे से बचाया जा सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇