पंचायत चुनाव : आखिर किससे है ग्राम प्रधानी व प्रधान पति को जान का खतरा ! डीएम से सुरक्षा की गुहार !

पंचायत चुनाव : आखिर किससे है ग्राम प्रधानी व प्रधान पति को जान का खतरा! डीएम से सुरक्षा की गुहार!

 आखिर किससे है ग्राम प्रधानी व प्रधान पति को जान का खतरा
 आखिर किससे है ग्राम प्रधानी व प्रधान पति को जान का खतरा ! डीएम से सुरक्षा की गुहार
 रामरतन पंवार / जखोली।
पंचायत चुनाव निकट आते ही साजिश, रंजिश, आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं, चुनाव के निकट आते ही उठने वाले इन मामलों में साजिश, रंजिश या मात्र आरोप-प्रत्यारोप का पता चलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन जैसे-जैसे पंचायत चुनाव निकट आएंगे ये सब भी बढ़ता जाएगा। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड में पड़ने वाले ग्राम पंचायत भणगा-रहड़ सिलगढ़ का है, जहां ग्राम प्रधानी ने अपने प्रतिद्वन्दीयों पर अपनी व अपने पति की जान का खतरा का आरोप लगा डीएम रुद्रप्रयाग को गुहार भरा पत्र भेजा है। 
पूरा मामला ग्राम पंचायत भणगा-रहड़ सिलगढ़ का है जहां की प्रधान कौशल्या देवी ने डीएम रुद्रप्रयाग को शिकायती पत्र भेजा है, प्रधान कौशल्या देवी ने पत्र में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं,  प्रधान ने पत्र में कहा है कि कुछ शरारती तत्वो व षडयंत्रकारियों द्वारा कुछ समय से मुझे व मेरे पति का जान से मारने व फसाने की धमकी दी जा रही है, ये लोग हमारे खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं ओर अब हमें चुनाव न लड़ने की धमकी दे रहे हैं, प्रधान ने आरोप लगाया कि ये लोग ग्रामीणों के खाते में पड़े पैसों के बाद भी उन्हें काम नही करने दे रहे हैं और न पैसा वापस करने दे रहे हैं, प्रधान ने कुल 4 लोगों के नाम लिख पत्र डीएम को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया में भी वाइरल कर दिया है।
डीएम से सुरक्षा की गुहार
डीएम से सुरक्षा की गुहार
पंचायत चुनाव की तिथियां भले ही अभी निश्चित न हुई हों, लेकिन इस तरह के आरोप प्रत्यारोप के मामले जरूर सामने आने लगे हैं, चुनाव से पहके इस तरह के मामलों से पहाड़ के शांत गांव माहौल ही खराब नही होता बल्कि ग्रामीणों के बीच भाईचारा खत्म होकर आपसी रंजिश शुरू हो जाती है, पंचायत चुनाव तो निपट जाते हैं लेकिन ये रंजिश कभी खत्म नही होती, जिससे गाँव का ही नुकसान होता है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇