हरीश थपलियाल।
उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक त्यौहार हैं, सभी त्यौहार संस्कृति और प्रकृति से जुड़े है। इसी क्रम में हरेला पर्व हरियाली का द्योतक है। हरेला सप्ताह के अंतर्गत देहरादून स्थित वन विभाग ने मोथ्रो वाला के समीप रिस्पना तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत, और पीसीसीएफ जयराज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मौजूद रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ बीज बम अभियान की भी शुरुआत की गई। बीज बम अभियान को लेकर उत्तरकाशी निवासी पर्यावरण प्रेमी द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया की गीली मिट्टी में खाद मिलाकर उसमें बीज को मिट्टी को बॉल के आकार का बनाया गया। जिसमें बीच डाला गया जाता है और क्रिकेट बॉल की तरह थ्रो करके इन्हें फेंका जाता है। ओर जंगल के ऐसे स्थान जंहा जाना संभव नही है, वहां पर इन्हें बीज बम की संज्ञा देकर वृक्षारोपण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीज बम फेंककर कई जगह पौधों के बीज डालें।
