अवैध पशु तस्करी कर रहा पिकअप वाहन चिरबटिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, चालक लापता..
![]() |
| पिकअप गाड़ी चिरबटिया के पास फतेडू बाजार में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी |
रामरतन पंवार/जखोली।
बीते देर रात्री को एक पिकअप गाड़ी चिरबटिया के पास फतेडू बाजार में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, लेकिन खबर गाड़ी के खाई में गिरने से बड़ी ये है कि ये पिकअप गाड़ी रात्र को पशु तस्करी कर रहा था, गाड़ी में दो भैंस भी थी, फिलहाल वाहन चालक का अभी तक कोई पता नही चल पाया है।
पूरा मामला जखोली विकासखण्ड के फतेडू का है जहाॅ देर रात करीब 11 बजे एक पिकअप वाहन खाई में गिर गई, वाहन से दो भैसों को तस्करी की जा रही थी ग्रामीणों के अनुसार पिकअप वाहन संख्या यूके 13 टीए 9727 जो कि रूद्रप्रयाग की है, गांव से पशु तस्करी में संलिप्त है, देर रात जब ये वाहन दो भैंसो को ले जा रहा था तो अनियंत्रित होकर चरबटिया के पास फतेडू बाजार में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, उस समय भी वाहन में दो भैसें थी, जो गाड़ी से गिर कर कहीं दूर नीचे खाई मे गिर गयी हैं, ग्रामीणों का कहना है कि सम्भवत भैंसों की खाई में गिरने से मौत हो गयी होगी।
ग्रामीणों की सूचना पर सुबह पटवारी बुढना भी घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर इकठ्ठे हो गये, गाड़ी रात के समय गिर जाने के कारण चालक का पता नही चल पाया है, ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चालक की खोजबीन भी की। वही दुर्घटना की सूचना के बाद मयाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
सूत्रों के अनुसार ये पिकअप वाहन रात के समय मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर पशु तस्करी कर रहा था, इस पूरे गोरखधन्धें में नजीबाबाद से आये कुछ लोग संलिपत हैं, ये लोग गांव-गाव मे जाकर लोगों से बांझ भैस को कम दामो मे खरीदते है और फिर एक जगह इकट्ठा करके रात के समय सप्लाई का काम करते है। यह धंधा काफी सालों से चलता आ रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पर कोई एक्शन नही लिया जाता है।
