हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
नगरपालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड़ के धनपुर बैंड के समीप भागीरथी नदी के ऊपर नेरी-तुल्याड़ा गांव के बीच पैदल पुलिया बनाये जाने की मांग अब जल्द पूरी होगी।। पुल बन जाने के कारण पांच गांवो की करीब पांच हजार आबादी की राह आसान हो जाएगी। अब तक ग्रामीणों को 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी।। पुल का निर्माण वर्ल्ड बैंक की मदद से किया जाएगा।
दरअसल वर्ष 2013 की भीषण आपदा की चपेट में नेरी गांव के समीप धरासू जोगत मोटर मार्ग का करीब पांच सौ मीटर हिस्सा जमींदोज हो गया था,जिसके कारण मार्ग का यह हिस्सा अब स्लाइडिंग जॉन बन गया है। हल्की बारिश में भी यहां पहाड़ी से मलबा,बोल्डर आने से मार्ग बंद हो जाता है। जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नेरी ओर तुल्याड़ा गांव के बीच पैदल पुल की मांग उठने लगी।
गमरी पट्टी के दर्जनों ऐसे गांव के ग्रामीण हैं जो आज भी धरासू जोगत मोटर मार्ग वाया नेरी गांव से होकर जिला मुख्यालय पंहुचते हैं, मगर भूस्खलन जोन बन जाने के कारण इस मार्ग से आवाजाही करने में ग्रामीण खतरे से खाली नही समझते। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि।
----------------------------------
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का कहना है कि नेरी-तुल्याड़ा के मध्य पैदल पुल बनाये जाने के लिए प्रक्रिया गतिमान है, इस पुल निर्माण के लिए डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष चैहान को अवगत कराया गया था,जिसके बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए थे। उम्मीद है पुल की स्वीकृति जल्द मिल जाएगी।।।
अधिकारियों के बयान।
---------------------------------
डीएम आशीष चैहान ने बताया कि विधायक केदार सिंह रावत ने पैदल पुल बनाये जाने की बात कही थी, जिसके लिए राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों को जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुल निर्माण के लिए आगे की कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------------------------------------------
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शूरवीर रांगड़ ने पुल बनने पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का आभार जताया और कहा कि नेरी ओर तुल्याड़ा के बीच जो पुल बनने जा रहा है, इससे भविष्य में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के विस्तारीकरण के अवसर भी बनेंगे ओर गमरी पट्टी के पांच गांव के ग्रामीणों को भी समस्या से निजात मिलेगी।
------------------------------------------------------------
वर्ल्ड बैंक के इंजीनियर सीएल भारती ने मौके का जायजा लिया और कहा कि पैदल पुल का करीब 200 मीटर लंबा स्पान होगा जिसकी लागत करीब 20 करोड़ के आसपास होगी।।। जैसे ही पुल की सैद्धान्तिक स्वीकृति मिलेगी उसके बाद ही पुल का निर्माण होगा।
-------------------------------------------------------------
नेरी ओर तुल्याड़ा के मध्य पुल बनाये जाने का ग्रामीणों ने स्वागत किया है। ग्रामीण किशन सिंह रावत, पूर्व प्रधान रमेश चंद्र, शूरवीर सिंह रावत, बुद्धि सिंह रावत, सतपाल राणा, गौतम प्रसाद बहुगुणा, विजयपाल परमार, शंकर लाल,अमर लाल, रवींद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार अनिल पंवार आदि ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का आभार प्रकट किया।
