ऊखीमठः जर्जर भवन में चल रही गैस एजेन्सी! बरसात में मडरा रहा है खतरा. . .
![]() |
| फोटो परिचय- ऊखीमठ मे रसोई गैस एजेन्सी का जर्जर भवन। |
हरीश चंद्र/ऊखीमठ
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ मे गढ़वाल मण्डल विकास निगम की इंडियन रसोई गैस एजेंसी भवन जर्जर भवन में चल रही है, ये जर्जर भवन कब भरभराकर जमीन में गिर जाए पता नही पर इससे एजेंसी मे कार्य कर रहे कर्मचारियों की जान जोखिम में जरूर नजर आती है। वही एजेंसी के प्रबधक रजनी थपलियाल का कहना है कि विगत
ऐसा नही है कि किसी आपदा के कारण एकाएक ये स्थिति हुई है बल्कि बीते कई सालों से रसोई गैस एजेंसी भवन की ये हालत बनी हुई है। एजेंसी के प्रबन्धक के द्वारा कई बार इसकी शिकायत अपने विभाग में की गयी, विभाग ने भवन की सर्वे भी कराया, इसके स्थिति को देख यही कहा जा सकता है कि सर्वे में इसे खतरनाक ही भी माना गया होगा, लेकिन आज भी गैस एजेन्सी इसी भवन में चल रही है।
अब आलम यह है कि बरसात का समय शुरू हो गया है और भवन के अंदर दीवारों मे जगह जगह बड़ी - बड़ी दरारे पड़ी साफ दिख रही हैं, जो दिन प्रतिदिन और खतरनाक होने के साथ ही बड़ी भी होती जा रही हैं, ऐसे में भवन की स्थिति बहुत र्जीणर्शीण हो रही है। वही एजेंसी के प्रभारी त्रिलोचन्द्र भट्ट ने कहा कि एजेंसी की ये जर्ज स्थिति को देखते हुये कर्मचारियों पर हमेशा जान का खतरा मडराता रहता है, अगर इसी भवन में बरसात के पूरे सीजन में एजेन्सी चली तो भवन के टूटने का खतरा हमेशा कर्मचारियों पर मड़राता रहेगा। वही भवन के ठीक नीचे नगर पंचायत का कार्यालय भी है। नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष विजय राणा का कहना है कि नगर मे रसोई गैस एजेंसी भवन की जर्जर स्थित बनी है, ज्यादाता महिलाऐं ही रसोई गैस भरवाने एजेन्सी आती हैं ऐसे खतरा कर्मचारियों के साथ ही ग्राहकों के लिए भी है। विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या पर कार्यवाही करते हुई नगर पंचायत ऊखीमठ मे रसोई गैस एजेंसी भवन का पुर्ननिर्माण करा चाहिए।
