खुशखबरी: यंग फार्मर स्कूल से स्वरोजगार के लिए तैयार होंगे युवा! करें जल्द आवेदन...

खुशखबरी: यंग फार्मर स्कूल से स्वरोजगार के लिए तैयार होंगे युवा! करें जल्द आवेदन...
स्वरोजगार
पहाड़ी खबरनामा। 
रूद्रप्रयाग जिले के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है, बेरोजगारी के नाम पर पलायन कर रहे युवा व युवतियाॅ अब गांव में ही स्वरोजगार के अवसर खुल सकेगे, इसके लिए बकायदा जिले के युवक युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा रूद्रप्रयाग जिले में अब स्वरोजगार के लिए कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे कि बेरोजगारी के नाम पर पलायन करने वाले अब कृर्षि के साथ ही अपने गांव में स्वरोजगार भी कर सकेंगे, जनपद में कृषि के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवा व युवती या जिनके द्वारा पलायन किया जाता है ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा यंग फार्मर स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है। 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाध्युवती को कृषि व कृषि सम्बद्व क्षेत्रों (मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, रेशम आदि) में एक माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि माह सितम्बर से प्रशिक्षण देने की योजना है। प्रशिक्षण हेतु जनपद के इच्छुक युवाध्युवतीध्कृषक व अन्य 35 वर्ष से कम आयु वर्ग आवेदन-पत्र भर सकते है। आवेदन पत्र अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से नजदीकी विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, न्याय पंचायत में उपलब्ध रहेगें।

प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि जनपद के प्रगतिशील कृषकों, विशेषज्ञों द्वारा यंग फार्मर  को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यंग फार्मर को फल प्रसंस्करण, जंगली जानवरों को नियन्त्रण, जैविक उत्पादन आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षक सामग्री का निर्धारण कृषि एंव उद्यान विभाग द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक यंग फार्मर प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर लाभ अर्जित करें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇