अगस्तमुनि- रूद्रप्रयाग के इस स्कूल के एक तिहाई बच्चे निकले नवोदय में..

अगस्तमुनि- रूद्रप्रयाग के इस स्कूल के एक तिहाई बच्चे निकले नवोदय में..
अनूप रमोला अगस्तमुनि। 
रुद्रप्रयाग जनपद के चंद्रापुरी में संचालित अंग्रेजी माध्यम का ब्राइटलैंड इंटरनेशनल विद्यालय के एक तिहाई बच्चों ने नवोदय विघालय की प्रवेश परीक्षा उत्र्तीण की, दरअसल विधालय के कक्षा आठवीं के 12 छात्र-छात्राओं ने नवोदय विघालय प्रवेश परीक्षा दी थी जिसमें से 4 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। 

विघलय में इस वर्ष आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण 12 छात्र-छात्राओं में से 4 छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विधालय जाखधार में हुआ है जिससे छात्रों एवं अभिभावकों में विद्यालय के प्रति काफी अधिक उत्साह बना हुआ है अभिभावक विश्वामित्र भट्ट का कहना है कि बच्चों के चयन में विद्यालय परिवार की अहम् भूमिका है उनका कहना है कि हमारे पास समय का अभाव रहता और वह शिक्षा हमारे से कोषों दूर है जिस वजह से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता है इसलिए यह पूरा श्रेय विद्यालय परिवार का ही है जिस कारण हमारे चारों बच्चों का नवोदय में चयन हुआ है। 

चयन हुए छात्रों का कहना है कि विद्यालय में पढाई का माहौल अन्य विद्यालयों की अपेक्षा अलग ही है विद्यालय में खेल, पढ़ाई व अन्य क्रियाकलापों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अध्यापकों का हर संभव प्रयास छात्रों के भविष्य को सफल बनाना होता है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू रमोला का कहना है कि यह विद्यालय के लिए बहुत गोरवान्वित की बात है छात्रों एवं शिक्षकों के अथक परिश्रम का यह प्रतिफल है जिसका सम्पूर्ण श्रेय पूज्य स्वामी चिदानंदमुनि महाराज जी परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के शुभाषीस से सम्भव हो पाया है उनके ही कारण से आज विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो रहा है । चयन हुए छात्रों में बिपिन भट्ट, दिव्यांशु पंवार, प्रिया नौटियाल, सचिन सिंह राणा शामिल हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇