रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा हैली टिकटों के संबंध में घटित साइबर ठगी गैंग के भण्डाफोड़ के बाद अब ठगी और धोखाधड़ी के शिकार कई लोग आए सामने
राजेश नेगी/ पहाड़ी खबरनामा।
बीते 19 जुलाई 2019 को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा हैली टिकटों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस ठगों की ठगी के शिकार लोग ये समझ बैठे थे कि अब पैसा तो गया शिकायत करके क्या फायदा, लेकिन 20 जूलाई को जैसे ही विभिन्न राज्यों के ठगी के शिकार लोगों ने सुबह का अखबार खोला तो उनके लिए रूद्रप्रयाग पुलिस ने सौगात भेजी थी।
आपकों बतादें कि आरोपितों द्वारा की गई धोखाधड़ी एवं ठगी के संबंध में जनपद रुद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी पर दो अभियोग पंजीकृत हुए थे। पुलिस ने आरोपितों द्वारा की गई ठगी के संबंध में कॉल डिटेल के माध्यम से अन्य लोगों से भी पूछताछ की, तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, इसमें अलग-अलग राज्यों के तीन व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके साथ भी हैली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। लेकिन उनके द्वारा कोई भी शिकायत नहीं की गई।
पुलिस द्वारा जब 19 जुलाई को इसका खुलासा किया गया तो रुद्रप्रयाग पुलिस की खबर 20 जुलाई 2019 को कई समाचार पत्रों में लगी थी, अब ठगी के शिकार लोगों द्वारा अपने साथ हुई ठगी पर अपने गृह राज्यों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है, जिनपर रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा संबंधित राज्यों से प्राप्त होने पर जनपद में प्रचलित विवेचना में सम्मिलित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
खुलासे के बाद अबतक ठगी के ये मामले आये सामने-
- अक्षय श्रीवास्तव पुत्र श्री हरीश श्रीवास्तव निवासी 153 सिविल लाइंस जिला सीधी मध्य प्रदेश दिनांक 5 6 जून को हैली टिकट के नाम से 67000 एशियन हैली होलीडेज नाम की कंपनी को ऑनलाइन भुगतान किए गए। कोई भी टिकट कंफर्म नहीं हुआ, धोखाधड़ी के संबंध में अब तक कहीं भी कोई शिकायत नहीं की गई जबकि इनके पास उस समय हुए लेन-दन का विवरण मौजूद है।
- विशाल भामरे पुत्र श्री अशोक भामरे, निवासी मीणा नगर सुखलिया, इंदौर, मध्य-प्रदेश इनके साथ भी पवन हंस का टिकट दिलाए जाने के नाम से एशियन हालिडेज नामक कंपनी द्वारा 13 जून को 4800 की धोखाधड़ी की गई।
- नीरज आहूजा पुत्र यशपाल, निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद के साथ मलेशिया में रहने खाने हेतु होटल करने के नाम पर ऑनलाइन 90000 की धोखाधड़ी की गई।
- योगेश धीमान पुत्र लक्षपाल निवासी गली नंबर 8, सुभाषनगर, राजेंद्र नाथ चैक, रुड़की, जिला हरिद्वार के साथ पवन हंस हेलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने के नाम से एक लाख बीस हजार की धोखाधड़ी की गई।
