नरेंद्र नगर- आलवेदर रोड से हो रही दिक्कतें, मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक. . . .

आलवेदर रोड से हो रही दिक्कतें, मंत्री सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक
वाचस्पति रयाल / नरेंद्र नगर।
आलवेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने अधिकारियो की बैठक ली, बैठक में  जिलाधिकारी टिहरी वी०षणमुगम समेत कई अधिकारी सम्मलित हुए। 

तहसील सभागार नरेंद्र नगर में आयोजित बैठक में बी आर ओ, लोक निर्माण विभाग ,जल निगम ,जल संस्थान, वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों ने बैठक में लिया हिस्सा, ऑल वेदर रोड निर्माण से प्रभावित लोगों ने  बैठक में लिया हिस्सा बताई अपनी- अपनी समस्याएं जिला अधिकारी वी० षणमुगम ने कहा रोड कनेक्टिविटी आज के जमाने की पहली जरूरत  प्राथमिकता है ,मगर उन्होंने एन एच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैज्ञानिक तरीके से ऑल वेदर रोड निर्माण का काम  किया जाए, ताकि पानी के स्रोत रोड कटिंग से  कतई बर्बाद न किए जाएं, रोड कटिंग से खेत अथवा फसल का नुकसान होने पर उसका मुआवजा बनाएं । समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, सावधानी रखी जाए कि रोड कटिंग में नुकसान ना हो। मीटिंग का उद्देश्य ऑल वेदर रोड निर्माण से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करना है, कहा आलवेदर रोड बनने से जहां लाभ मिलना सुनिश्चित है वहीं बरसात में पहाड़ दरकने से पेयजल, विद्युत लाइनें,गूल,खेत,फसलों व पैदल मार्गों  को नुकसान पहुंचा है। 

कृषि मंत्री ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समस्या ग्रस्त  लोगों  का समन्वय स्थापित करने के लिए  तुरंत व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए ताकि समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वय स्थापित  हो सके, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने अधिकारियों  से कहा कि अधिकांश समस्याएं कम्युनिकेशन गायब के कारण लंबित पड़ी हैं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आपस में समन्वय स्थापित करें। बैठक में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पालिका अध्यक्ष ढाल वाला मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख विनीता बिष्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पीड़ित लोग व जनपद के अधिकारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇