पहाड़ी खबरनामा खबर इम्पैक्ट- रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम का किया गया मुकदमा दर्ज!
रामरतन पंवार / जखोली।
पहाड़ी खबरनामा द्वारा बीते रोज खबर प्रकाशित की गयी थी कि चिरबटिया के निकट फतेडू में एक पिकअप वाहन दूर्घटनाग्रस्त हुआ है, जो कि जखोखी-मयाली क्षेत्र में पशु तस्करी में संलिप्त था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कड़ा रूख अखतियार कर दोषियों पर पशु क्रुरता में मुकदमें दर्ज किये है।
घटना बीते 15 जुलाई की रात्रि की है, मयाली से 25 किमी आगे ग्राम बुडना निकट चिरबटिया में पिकअप वाहन खाई में गिरने से एक एक्सीडेंट हुआ था, पहाड़ी खबरनामा ने इस खबर को ’अवैध पशु तस्करी कर रहा पिकअप वाहन चिरबटिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, चालक लापता..’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वही स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मयाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर काफी देर तक ढूँढा गया, जिसके बाद वहां एक वाहन महिंद्रा पिक अप सडक से लगभग 50 मीटर नीचे गिरी पड़ी मिली, लेकिन कोई व्यक्ति के होने का पता नहीं चला।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अजय सिंह के निर्देश पर दोबारा से पुलिस टीम को चैक करने के लिए भेजा गया तो पाया कि कुछ दूरी पर 3 भैंसे गिरी व मृत अवस्था में पड़ी है, आस-पास के लोगो से पूछताछ की गयी तो जानकारी हुई कि यह वाहन चालक 1- अफजाल अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी मैन मार्केट रुद्रप्रयाग व परिचालक 2- कृपाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह निवासी गढ़वाली कालोनी श्यामपूर ऋषिकेश द्वारा चलाया जाता है तथा ये लोग यहाँ आते-जाते रहते हैं।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देश पर धारा 279 आईपीसी व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त व्यक्तियों के संबंध में और जानकारी की जा रही है, किन परिस्तिथियों में उक्त घटना हुई और किसके पशु ले जाये जा रहे थे पुलिस का कहना है कि पूरी तहकीकात के बाद कार्यवाही की जायेगी।
