वाहन चालक सवारियों से करें सम्मान पूर्वक व्यवहार।।।।


वाहन चालक सवारियों से करें सम्मान पूर्वक व्यवहार
हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी। रेड क्रॉस समिति उत्तरकाशी की ओर से शनिवार शाम को नागराजा  टैक्सी यूनियन के चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने दर्जनों वाहन चालकों व मालिकों को फर्स्ट एड के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी।। एआरटीओ चक्र पाणी मिश्रा ने  कहा कि अधिकांश मामलों में वाहन चालक की छोटी सी गलती के कारण ही बड़ा हादसा होता है। 
इसलिए सभी लोगों को वाहन चलाते समय नशे का सेवन, बेवजह हार्न बजाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, कहासुनी आदि से बचना चाहिए। साथ ही सवारियों व अन्य वाहन चालकों के साथ विनम्र व सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। संस्था के चेयरमैन अजय पुरी ने चालकों को जरूरत पड़ने पर रक्तस्राव रोकने, फर्स्ट एड किट में मौजूद दवाइयों का प्रयोग करने, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने आदि जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज नौटियाल, डॉ गौरव पपनै, एसआई संगीता नौटियाल जुगल किशोर भट्ट, माधव जोशी, नागेंद्र थपलियाल, शैलेंद्र नौटियाल समेत कई वाहन स्वामी ओर चालक मौजूद थे।।।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇