रूद्रप्रयाग- तीरथ सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग से किया बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत।
हरीश चन्द्र। रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग में आयोजित भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 कार्यक्रम का आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शुभारम्भ किया, तीरथ सिंह रावत गढ़वाल सांसद बनने के बाद पहली बार रूद्रप्रयाग पहुचे है, जहाॅ कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रूद्रप्रयाग पहुचे तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले भाजपा जिला कार्यालय निर्माणाधीन में 5 वृक्ष लगाये, जिसके बाद सांसद तीरथ सिंह रावत ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 कार्यक्रम का शुभारम्भ 140 नए सदस्यों को आज सम्मलित किया गया, बीजेपी में सम्मलित होने वाले सदस्यों में ज्यादातर रिटायर सरकारी कर्मचारी थे। रूद्रप्रयाग जनपद बीजेपी का करीब 35 हजार नए सदस्यों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी 140 सदस्यों को जोड़ने के साथ ही शुरूआत हो गयी है।
सदस्यता अभियान कार्यक्रम के बाद तीरथ सिंह रावत कालीमठ के लिए निकल गये, जहाॅ मां काली के दर्शन के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत कल बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ जायेगे, सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सदस्यता अभियान की शुरूआत की है, पर्यावरण की दृष्टि से की 5 पेड़ लगाकर शुरूआत की है, आज सभी सांसदों को एक जिले से सदस्यता अभियान की शुरूआत करनी थी, गढ़वाल संसदीय सीट पर इसकी शुरूआत रूद्रप्रयाग जिले से की गयी है, और नये लोग भी बीजेपी से जुड़ना चाहते है, बीते सदस्यता अभियान में भी रूद्रप्रयाग जिले में 50 हजार से ऊपर सदस्य बने थे, और 16 लाख सदस्य पिछले अभियान मे प्रदेश भर मे ंबने हैं, बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी सदस्यों वाली पाटी है, प्रदेश में भी बीजेपी के सबसे ज्यादा सदस्य हैं, ऐसे में इस बार भी लाखों नये सदस्य पार्टी से जुड़ेगे।
कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, विधायक भरत चैधरी, पूर्व विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, बीजेपी महामंत्री अजय सेमवाल, समेत सैकड़ो कार्यकता मौजूद थे।
