पूर्व राज्यमंत्री ने हरीश रावत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग! खुद अचम्बें में पड गये हरीश रावत..

पूर्व राज्यमंत्री ने हरीश रावत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग! खुद अचम्बें में पड गये हरीश रावत..
तुलसी होटल में हुई कार्यकताओं की सभा में पहुचे हरीश रावत
राजेश नेगी / रूद्रप्रयाग। 
बीते रोज रूद्रप्रयाग के तुलसी होटल में हुई कार्यकताओं की सभा में पहुचे हरीश रावत उस समय असहज हो गये जब पूर्व राज्यमंत्री देवेन्द्र झिंकवाण ने सभा के सम्बोधन में हरीश रावत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर डाली, पूर्व राज्यमंत्री की मांग सुन हरीश रावत ने तुरन्त मामला संभालते हुए हलका कर दिया। कार्यकताओं की इस सभा में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ईश्वर बिष्ट व नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंकवाण भी मौजूद थी। 
आपको जानकारी होगी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी पार्टी में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया, वही दूसरी ओर रुद्रप्रयाग में जब हरीश रावत पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे तो पूर्व राज्यमंत्री रहे देवेंद्र झींकवान ने बैठक में हरीश रावत के सामने ही उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर डाली,  पूर्व राज्यमंत्री रहे देवेंद्र झींकवान की मांग सुन कुछ देर तो हरीश रावत भी असमंजस्य में पड़ गए, वही बैठक के बाद पूर्व राज्यमंत्री झींकवान ने कहा कि पड़ से त्यागपत्र देकर हरीश रावत ने अपनी महानता का परिचय दिया हैं अब प्रदेश के ओर नेताओं की बारी हैं उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
बड़ी बात यह है कि झिंकवाण को हरीश रावत का खासमखास माना जाता है ऐसे में अगर झिंकवाण ने ये माग सभा में की तो क्या हरीश रावत ही ऐसा कुछ बुलवाना चाहते थे लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि हरीश रावत ऐसा कुछ कभी करने की कोशिश नही कर सकते क्योकि इससे केन्द्रीय नेतृत्व व गांधी परिवार में हरीश रावत के प्रति अच्छा सन्देश नही जायेगा। खैर जो बात मुह से निकल गयी उसे तो वापस नही किया जा सकता, लेकिन इस बात पर नई बहस जरूर छिड़ सकती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇