नरेंद्र नगर - रामविलास पासवान के 74 वें जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल.

रामविलास पासवान के 74 वें जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल....
रामविलास पासवान
फोटो- रामविलास पासवान के 74 वें जन्मदिन पर मरीजों को फल बांटते कार्यकर्ता। 
वाचस्पति रयाल / नरेंद्र नगर। 
लोक जनशक्ति पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में खाद्य मंत्री का दायित्व संभाले रामविलास पासवान के 74 वें जन्मदिन पर यहां स्थित जिलासुमन अस्पताल में  लोजपा टिहरी जिला इकाई के अध्यक्ष सुरजीत कुमार कोहली  के नेतृत्व में  अस्पताल में भर्ती मरीजों को  जूस तथा फल वितरित किए गए।
मरीजों को फल वितरित करने से पहले लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरजीत कुमार कोहली  तथा व्यापार उद्योग मंडल नरेंद्र नगर के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी के सहयोग से माली के गार्डन में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में सुरजीत कुमार कोहली ने लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के खाद्य मंत्री रामविलास पासवान  की जीवनी तथा पार्टी की रीति नीति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी गरीबों की हितों की लड़ाई लड़ेगी और हर स्तर पर वृद्धों, गरीबों ,और दलितों के लिए काम करती रहेगी।
 बैठक के बाद सुरजीत कुमार कोहली और व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी तथा सचिव नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर में भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूछने के बाद उन्हें जूस एवं फल वितरित किए गए।
 इस दौरान सुमन अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर अजय कुमार गैरोला, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरजीत कुमार कोहली, व्यापार उद्योग मंडल नरेंद्र नगर के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी ,सचिव नरेंद्र कुमार, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाईं व छविराम आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇