रायवाला- शराब की दुकान खुली तो होगा उग्र आंदोलन . . .

रायवाला- शराब की दुकान खुली तो होगा उग्र आंदोलन 
फोटो-शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में धरने पर बैठीं महिलाएं। 
महेश पंवार/रायवाला
ग्रामसभा खांडगांव में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण चैथे दिन भी धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बता दें कि मुर्गीफार्म क्षेत्र से देशी शराब की दुकान को खांडगांव नंबर एक में शिफ्ट किया जा रहा है। 

देखें- सुपर एक्सक्लूसिव- सीएम पर पवन सेमवाल ने फिर बनाया गीत, कहा ’बोडा’, बबाल होना तय!
शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामसभा खांडगांव के ग्रामीण चैथे दिन भी धरने पर बैठे रहे। माहिलाओं का साफ तौर पर यह कहना था कि शराब की दुकान को कहीं भी खोलो लेकिन गांव में दुकान को किसी भी सूरत में नही खुलने दिया जाएगा। वहीं शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठीं महिलाओं के समर्थन में अन्य ग्रामसभाआंे के ग्रामीण भी काफी संख्या में पहुंचे। निवर्तमान ग्राम प्रधान उदीना नेगी का कहना था कि कोर्ट आदेश के विरूद्ध शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। जनता को गुमराह कर फर्जी तरीक से नियमों का पालन करने की बात कही जा रही है। उन्होने कहा कि जिस स्थान पर शराब की दुकान को खोलने का प्रयास किया जा रहा है वहां से केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आवागमन रहता है। दिन हो या रात गांव की महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर धरने पर बैठीं है। ग्रामीणों का साफ कहना था कि यदि प्रशासन ने मामले में उचित कार्यवाही न की तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान आनंदी भंडारी, मुन्नी देवी, अनीता,सुमति, मधु, विमला, सीमा, सुनीता नेगी, मीना नेगी, वाचस्पति डंगवाल, उमा, गीता, शकुंतला डंगवाल, कुंवर सिंह, श्रीदेवी, शैला जोशी, प्रमिला, शंभू सिंह, गुड्डी देवी आदि रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇