एसडीएम के आदेश को ठेंगा दिखना पड़ा मंहगा! पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसडीएम के आदेश को ठेंगा दिखना पड़ा मंहगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार! 
युवक की गिरफ्तारी
फोटो-युवक की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी से वार्ता करते ग्रामीण।
महेश पंवार/रायवाला।
प्रतीतनगर में वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर एसडीएम के रोक के आदेश के बाद भी अतिक्रमण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त भूमि पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। 

जानकारी के अनुसार प्रतीतनगर इंटर कालेज रोड़ पर भूमि से ट्रांसफारर्मर हटाकर लंबे समय से कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त भूमि की जांच करवाने की मांग की थी। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल ने रायवाला पुलिस को दूरभाष व लिखित आदेश के साथ उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने और निर्माण कार्य करने वाले व्यक्ति को अपने जमीन संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन एसडीएम के कार्य रोकने के आदेश के बाद भी युवक उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा था। मना करने के बाद भी बार बार निर्माण कार्य करने की शिकायत पर पुलिस ने प्रतीतनगर निवासी विनोद सैनी को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग में चालान कर एसडीएम के समक्ष पेश किया। 

वहीं युवक की गिरफ्तारी को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नौंक झोंक भी हुई। जिसके बाद मामला शांत हो गया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसडीएम द्वारा उनको आदेश दिए गए थे कि उक्त निर्माण कार्य को रूकवाया जाए। लेकिन मना करने के बाद भी कार्य किया जा रहा था।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇