ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी दरकने से 3 घण्टें रहा बन्द!
नरेन्द्रनगर। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेन्द्रनगर के पास मलवा आने से बन्द हो गया जिसके कारण मौके पर भारी जाम लगा हुआ है, सूचना पर एनएच, प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुच गयी है।
नरेन्द्रनगर बाईपास कुमारखेड़ा में सुबह करीब 4 बजे पहाड़ी से मलवा आने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो गया, कुमारखेड़ा बीते वर्षों से पहाड़ी नासुर बनती जा रही है, यहा बाईपास में कच्ची पहाड़ी लगातार दरक रही है, जिसके कारण यहा दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो जाता है।
वही 3 घण्टे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द रहने के बाद प्रशासन की कड़ी मशक्कत से इसे फिलहाल खोल दिया गया है, लेकिन कमजोर पहाड़ी होने के कारण फिर पहाड़ी दरकने का अदेशा बना हुआ है। जिसे देखते हुए मौके पर प्रशासन ने दो जेसीबी लगा दी हैं। फिलहाल यातायात खोल दिया गया है।
