BIG BREAKING : विनय बडोनी बने टीएसडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर..पहली बार टिहरी के मूल निवासी को पहुंचा इस पद पर
धनपाल गुनसोला/ टिहरी।
टिहरी के लोगों के लिए एक एक अच्छी व प्रेरणादायक खबर है। पहली बार बांध विस्थापित परिवार का कोई अधिकारी टीएचडीसी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद तक पहुंचा है।
विनय बडोनी, जोकि टिहरी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जेपी बडोनी के सुपुत्र हैं, 1991- 92 में टीएचडीसी में बतौर अधिकारी नियुक्त हुए थे। विभिन्न पदों से होते हुए अब वे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर पहुंचे हैं। उन्हें टिहरी परियोजना का दायित्व सौंपा गया है।
मूल रूप से बडोनी परिवार भिलंगना विकास खंड के देवल गांव का है। अपने चिकित्सा व्यवसाय के लिए डॉक्टर जेपी बडोनी टिहरी में स्थाई रूप से बस गए थे। यह परिवार देवल गांव के साथ ही टिहरी से भी पूरी तरह विस्थापित हुआ है। विनय बडोनी के दो अन्य भाई, एक टीएचडीसी में सुनील बडोनी लीगल यूनिट में अधिकारी है और दूसरे जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज बडोनी उर्फ पन्नी भाई है।
विनय बडोनी हाल तक टीएचडी सी में ही कारपोरेट प्लैनिंग यूनिट में ऋषिकेश में महाप्रबंधक पद पर नियुक्त थे। सौम्यता और प्रखरता उन्हें पारिवारिक विरासत में मिली है। महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति होने पर विनय बडोनी जी को बधाई और शुभ कामनाएं।
