पहाड़ के विधायकों का हाथ देवभूमि को गाली देने वालों के साथ! बीजेपी में आने के बाद सुधर गये थे चैम्पियन- भरत चौधरी।

पहाड़ के विधायकों का हाथ देवभूमि को गाली देने वालों के साथ, बीजेपी में आने के बाद सुधर गये थे चैम्पियन- भरत चौधरी। 
रामरतन पंवार। 
शराब के नशे में देवभूमि उत्तराखण्ड़ को गाली देने वाले बीजेपी के निष्कासित विधायक कुॅवर प्रणव चैम्पियन पर पहाड़ के विधायकों की सहानुभूति बढ़ती जा रही है, फेसबुक पर देवभूमि उत्तराखण्ड़ को गाली देने वाले बीजेपी के निष्कासित विधायक कुॅवर प्रणव चैम्पियन पर अब बीजेपी के ही विघायकों की राय चैंकाने वाली निकलकर सामने आ रही है, पहले बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने फेसबुक में महेन्द्र भट्ट पर सहानुभूमि पोस्ट डालकर जमकर ट्रोल हुए और फेसबुक पर ही लोगों ने उन पर गालियों की बौछार कर दी, जिसके बाद महेन्द्र भट्ट ने सफाई देते हुए दूसरी पोस्ट डाली। लेकिन अब रूद्रप्रयाग से भाजपा विघायक भरत चौधरी भी महेन्द्र भट्ट की राह पर निकल पड़े हैं, भरत चौधरी ने कहा है कि चैम्पियन तो कांग्रेस में बिगडैल थे भाजपा में आने के बाद तो चैम्पियन सुधर गये थे। 

भरत चौधरी ने इससे आगे बढ़ते हुए कहा कि चैम्पियन का जो विडियों वाइरल हुआ है वो कांग्रेस के समय का है, कांग्रेस ने उसपर कोई कार्यवाही नही की, लेकिन भाजपा में आने के बाद चैम्पियन काफी सुधर गये थे, एक दो मामलों में उन्होंने अपनी गलतीयों की सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है। वही बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट के फेसबुक पर इसी तरह के बयान के ट्रोल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक भरत चौधरी ने कहा कि महेन्द्र भट्ट भी पूराने पार्टी के आदमी रहे हैं, शायद उनकी बात को समझा नही गया होगा। 

अब ये समझ से परे है कि क्या भाजपा के विधायक पाटी की कार्यवाही से खुश नही हैं, जिसने देवभूमि को गाली दी उसकी तरफदारी करने के लिए विधायक एक के बाद एक ऐसे ललायित आखिर क्यों हो रहे हैं, क्या इसके पीछे कोई ओर बात तो नही! ये बीजेपी के लिए ही नही पहाड़ की जनता के लिए भी सोचनीय विषय है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇