हाइवे चौड़ीकरण में कंपनी की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, खुली नाली मे गिरने से बुर्जग चोटिल..
![]() |
| फोटो -हाइवे किनारे खुली छोड़ी गयी नाली में गिरकर चोटिल हुआ बुजुर्ग। |
महेश पंवार / रायवाला।
हाईवे चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही से क्षेत्र के ग्रामीण खासे परेशान चल रहे है। हाइवे किनारे खुली पड़ी नालियां हादसों को न्योता दे रही है। अधिकारियों की यही लापरवाही ग्रामीण कैलाश चन्द्र नौटियाल पर भारी पड़ी ओर वो खुली पड़ी नाली में जा गिरे जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया, ग्रामीणों का कहना है कि राजमार्ग निर्माण कंपनी लापरवाही बरत रही है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य भले ही तेज गति से चल रहा हो मगर निर्माण कार्य कर रही कंपनी की लापरवाही का खामियाजा हरिपुरकलां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को हरिपुरकलां पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गयी जिसमें ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का कार्य कर रही कम्पनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। ग्राम प्रधान सतेंद्र धमान्दा का कहना था कि कंपनी की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास मोतीचूर बस्ती में जाने वाला मार्ग कई दिनों से बंद पड़ा है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग न होने की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही है।
ग्रामीण जीवन जोशी ने बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन हाइवे अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। कई घरों व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए पीने का पानी नही पहुंच रहा है। आरोप है कि हाईवे के दोनों तरफ नालियां खुली छोड़ दी गयी है। इन नालियों में गिर कर आए दिन लोग चोटिल हो रहे है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को कैलाश चन्द्र नौटियाल खुली पड़ी नाली में जा गिरे और उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। कंपनी की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। बैठक में संतोषी, सरेंद्र, विनोद भट्ट, वेद प्रकाश ग्वाड़ी, जीवन जोशी, विनय थापा, नंदलाल, राजबहादुर, पूजा, दीपा, कार्तिक आदि रहे।
