अब केदारनाथ में दौड़ेगा ई-रिक्शा या गोल्फ कार ! जानिए क्या हुआ रुद्रप्रयाग में हुए ई-रिक्शा ट्रायल का...
![]() |
| काल्पिनिक फोटो- केदारनाथ में ई-रिक्शा |
रामरतन पंवार।
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में भले ही ई-रिक्शा दौड़ाने में परिवहन विभाग व जिला प्रशासन सफल न हुआ हो लेकिन अब केदारनाथ में ई-रिक्शा या गोल्फ कार दौड़ाने तैयारी चल रही हैं मुख्य सचिव के निर्देश पर व डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल के बाद अब परिवहन विभाग इस पर तेजी से कार्य कर रहा है, ऐसे में जल्दी ही केदारनाथ में इसका ट्रायल भी हो सकता है।
जी हां सबकुछ अगर योजनाबद्ध तरीके से रहा तो केदारनाथ में जल्द ही ई-रिक्शा या गोल्फ कार दौड़ सकता है, मुख्य सचिव के निर्देश पर व डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर परिवहन विभाग से लेकर प्रशासन इसके लिए कसरत करने में जुट गए है, प्रशासन रुद्रापांइन्ट से लेकर केदारनाथ मंदिर के पास तक ई-रिक्शा या गोल्फ कार चलाने के लिए सभी सम्भाधित विभागों को तैयारी करने के लिए निर्देशित कर चुका है। प्रशासन ने डीडीएमए को केदारनाथ में ई-रिक्शा या गोल्फकार्ड के चलने लायक सड़क बनाने के निर्देश दिए गये हैं, जल्द ही ई-रिक्शा को केदारनाथ में करीब एक सप्ताह के ट्रायल के लिए ले जाया जा सकता है।
अगर प्रशासन की ये योजना धरातल पर उतरी तो केदारनाथ में हार्ट अटैक आने पर समय पर अस्पताल न पहुच पाने वाले तीर्थयात्रीयों के लिए ये वरदान साबित होगी, साथ ही थके हारे तीर्थयात्रीयों के लिए भी मददगार साबित होगी, केदारनाथ में रूद्रापांइन्ट से लेकर केदारनाथ मंदिर तक समतल सडक होने पर ये सम्भव भी हो सकता है।
क्या हुआ रुद्रप्रयाग में हुए ई-रिक्शा के ट्रायल का
------------------------------------------------------
वैसे रुद्रप्रयाग में भी दो बार ई-रिक्शा का ट्रायल हो चुका हैं, वर्ष 2018 में रुद्रप्रयाग में ई-रिक्शा का पहला ट्रायल हुआ था जो कि पूरी तरह से असफल रहा था, इसी वर्ष 2019 में 20 जून को भी रुद्रप्रयाग में ई-रिक्शा का ट्रायल हुआ था, जो कुछ हद तक सफल रहा लेकिन सुरक्षा मानकों पर खरा नही उतर पाया, ऐसे में अब ई-रिक्शा कंपनी को सुरक्षा मानकों में सुधार कर दोबारा रुद्रप्रयाग में ई-रिक्शा के ट्रायल के लिए कहा गया है। वैसे परिवहन विभाग ने अबतक ई-रिक्शा को पहाड़ो पर दौड़ाने के लिए कहीं भी अनुमति ने दी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि केदारनाथ मामला में इसपर गंभीरता से मंथन चल रहा है, ऐसे में वर्ष 2020 या 2021 की यात्रा में आप केदारनाथ में ई-रिक्शा की सवारी करें इस बात में कोई ताजुब्ब नही होना चाहिए।
