ढालवाला से आईटीआई को नरेंद्र नगर शिफ्ट करने की उठी मांग
![]() |
| ढालवाला से आईटीआई को नरेंद्र नगर शिफ्ट करने की उठी मांग |
वाचस्पति रयाल / नरेंद्र नगर।
व्यापार उद्योग मंडल नरेंद्र नगर ने ढालवाला में संचालित आईटीआई को नरेंद्र नगर शिफ्ट करने की मांग को लेकर उप जिला अधिकारी युक्ता मिश्र को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) इन दिनों ढालवाला मुनिकीरेती में संचालित है, मगर संस्थान के पास अपना भवन और भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंच गया है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर संस्थान के प्रधानाचार्य शैलेंद्र मोहन शर्मा ने जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें संस्थान को नरेंद्र नगर शिफ्ट करने की बात की गई थी। जिलाधिकारी ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी को नरेंद्र नगर में स्थान उपलब्धता के संबंध में आख्या मांगी थी। मगर जनवरी 2019 से प्रेषित ज्ञापन पर प्रशासन स्तर से आज तक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई प्रतीत होती है, और हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि भूमि और भवन उपलब्ध न होने पर अब संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंच गया है, कालेज प्रशासन ने ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया था कि जिस भवन पर प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई चल रहा है उसका किराया भुगतान करने में संस्थान किसी भी तरह से सक्षम नहीं है।
बेरोजगारों के लिए रोजगार की आस बढ़ाने वाला संस्थान को बंद होने की आशंका को लेकर व्यापार उद्योग मंडल नरेंद्र नगर के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी तथा महासचिव नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र से मिला। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपते हुए प्रतिनिधिमंडल ने उप जिला अधिकारी से कहा कि वर्ष 1984 से संचालित आईटीआई ढालवाला मुनी की रेती में बंद होने के कगार पर है और संस्थान किराए देने में सक्षम नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नरेंद्र नगर से वर्ष 1989 में जिला मुख्यालय नई टिहरी अंतरित होने के बाद यहां बहुत विभागों के नई टिहरी शिफ्ट होने के बाद उनके भवन यहां खाली पडे हुए हैं लिहाजा आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को नरेंद्र नगर स्थित भूकंप वेध शाला भवन पुलिस लाइन का मनोरंजन ग्रह अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में शिफ्ट किया जाए क्योंकि ये विभागीय भवन खाली पडे़ हैं आईटीआई शिफ्ट करके यहां इनका सदुपयोग किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में व्यापार उद्योग मंडल नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी ,सचिव नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज ,उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मुख्य संरक्षक सुंदर सिंह रावत, मुकेश पुंडीर प्रीतम लाल और छविराम आदि थे।
