रवि रावत / भटवाड़ी,उत्तरकाशी।
दोपहिया वाहनों के आगे तिरंगा लगाकर गंगोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे कांवड़ियों के झंडे पुलिस ने उतरवा लिए और उनका चालान काटा। पुलिस ने कांवड़ियों को दोबारा वाहनों में तिरंगा न लगाने की हिदायत दी।
इन दिनों गंगोत्री धाम की यात्रा पर पहुंच रहे अधिकांश कांवड़िए दोेपहिया वाहनों में तिरंगा लगाकर चल रहे हैं। यह यात्रा मार्ग पर पहली बार देखने को मिल रहा है। रविवार को मनेरी कोतवाली अंतर्गत भटवाड़ी चौकी इंचार्ज ने कांवड़ियों को रोककर वाहन से झंडे उतरवाए और उनका चालान काटा। चौकी इंचार्ज अश्विनी बलोनी का कहना है कि दोपहिया वाहनों में तिरंगे का इस्तेमाल करना यातायात के नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी कांवड़िया वाहन पर झंडा लगाते दिखा तो उसका चालान किया जाएगा। टीम में कास्टेबल विनोद गैरोला ,प्रदीप नेगी ,मोहन रावत,मनोज आदि मौजूद रहे ।।।।
