एनकांउटर में ढेर हुआ श्रीनगर मेडिकल काॅलेज का गुलदार ! दो दिनों से मचा रखा था आतंक।

एनकांउटर में ढेर हुआ श्रीनगर मेडिकल काॅलेज का गुलदार ! दो दिनों से मचा रखा था आतंक। 

राजेश नेगी/ श्रीनगर।
श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढवाली राजकीय मेडिकल कॉलेज मे बीते दो दिनों से छिपे गुलदार को आत्मरक्षा के लिए आज एनकांउटर कर ढेर कर दिया है, श्रीनगरमेडिकल कॉलेज में दो दिनों तक ये गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका था, और गुलदार को जिंदा पकडने की वन विभाग की कोशिश लगातार विफर हो रही थी, जिसमें बाद आज गुलदार के अचानक हमला करने पर वन विभाग की टीम ने उसे ढेर कर दिया। 
आपको बतादें कि बीते रविवार सुबह करीब 10 बजे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की मुख्य ईमारत में गुलदार घुसने से हड़कम्प मच गया, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में धुसे गुलदार ने फार्माकोलाॅली विभाग के कर्मचारी युद्धबीर सिंह रावत पर झपटा मार घायल कर दिया था, अचानक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में गुलदार  घुसने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था, इस बीच गुलदार ने फार्माकोलाॅली विभाग के कर्मचारी युद्धबीर सिंह रावत पर झपटा मार घायल कर दिया था, ओर उसके बाद गुलदार  फार्माकोलाॅली विभाग के कोरीडोर की ओर भागकर छुप गया, जिसके बाद से ही पूरे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हड़कम्प मचा गया था, और तब से वह गुलदार कॉलेज परिसर के अंदर ही छिपा था। जिसके बाद वन विभाग ने कॉलेज परिसर को खाली करवाकर कई जगह पिंजरे भी लगाये थे, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका। 
जिससे मेडिकल कॉलेज का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया था। मजबूरन डीएफओ पौड़ी के आदेश पर आज ट्रंकुलाइजर गन और बन्दूकों के साथ वन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी कॉलेज के अन्दर दाखिल हुए, तो आज दोपहर 12 बजे उन्हे कम्युनिटी मेडिशन विभाग के शौचालय मे गुलदार छिपा दिखा। जिसके बाद ट्रंकुलाईजर गन के सहारे गुलदार को बेहोश करने के लिए जैंसे ही फायर किया तो गुलदार ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया। मजबूरन वन कर्मियों को गुलदार का एनकाउंटर करना पड़ा और सीधे गोली गुलदार के सर पर लगी और वह वहीं ढेर हो गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज  और वन विभाग ने राहत की सांस ली।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇