उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा में सतर्क रहने के दिए निर्देश। लगभग 5 घंटे चली मैराथन बैठक में उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों की ली क्लास
![]() |
| फोटो- आपदा को लेकर अधिकारियो की बैठक लेती एसडीएम। |
तहसील दिवस में आई 8 शिकायतों में अक्सर पेयजल व रोड निर्माण से हुई क्षति से संबंधित थी। एडवोकेट शंभू प्रसाद चमोली ने देवधार-सरस्वाड़ मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम चमोली गांव के पेयजल स्रोत के सूखने की बात करते हुए कहा कि गत 3 माह से वहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, और इसके लिए लोनिवि जिम्मेदार है उन्होंने तुरंत पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत की मांग की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान सिंह रावत ने एन एच 94 आलवेदर रोड निर्माण से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए पेयजल स्रोतों की मरम्मत की मांग की।
ग्राम धारकोट के कमल सिंह ने मोटर मार्ग निर्माण से खेतों तथा मकान को होने वाली क्षति, ग्राम सोनी के संजीव ने एनएच 94 रोड निर्माण से खेत कटान के कारण अब मकान को खतरे की जद में बताया। डौंर गांव के दरबान सिंह भंडारी ने गांव में गहराते पेयजल संकट का मामला उठाया। ग्राम सोनी के एतवार सिंह ने गांव के लिए बनी लिंक रोड का मलवा मकान के ऊपर गिरने की बात कही और शिफ्ट करने की मांग की।
तहसील दिवस में शिकायतों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल जनता की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। लगभग 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक की खास बात यह थी कि उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने आज जमकर अधिकारियों की क्लास ली उन्होंने कई अधिकारियों को बैठक में देर से पहुंचने पर लताड़ लगाई और कहा कि वे समय से बैठक में उपस्थित हों।
उप जिलाधिकारी ने न सिर्फ विभाग का नाम व पता अधिकारियों से पूछा बल्कि उनके कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और दायित्वों के बारे में पूछा, उन्होंने अधिकारियों से कहा की स्वच्छता के अभाव में कई कार्यालय बदरंग नजर आते हैं लिहाजा कार्यालय और कार्यालय परिसरों की साफ सफाई बेहद आवश्यक है। उपजिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान की याद दिलाते हुए कहा कि विभाग का हर कार्यालय चमकता-दमकता नजर आना चाहिए।
नरेंद्र नगर रानी-पोखरी मोटर रोड पर गुजराड़ा गधेरे में बने पेयजल चेंबर के पास नहाने वालों से पानी प्रदूषित होने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी युक्ता मिस्र ने वहां पुलिस को गश्त लगाने के साथ ऐसे तत्वों को धर पकड़ के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के डीएन तिवारी, पी एम जी एस वाई की बबीता सेक्सेना, ऊर्जा के मनोज कुमार, शिक्षा से ओम प्रकाश वर्मा ,खंड विकास अधिकारी जयेंद्र राणा, विद्युत विभाग के एसडीओ एसएस रावत व सौरभ चमोली, जल संस्थान के सहायक अभियंता केसी पैन्यूली, सिंचाई विभाग के मंगल सिंह ,बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ शिखा कंडवाल, चंद्रशेखर थपलियाल, दिनेश पालीवाल, प्रेम सिंह रावत, पुलिस विभाग से एस.आई एम एल जखमोला, एस आई संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
