रूद्रप्रयाग- धरने पर बैठे छात्रों पर देर रात पथराव, एसपी अजय सिंह से लगाई सुरक्षा की गुहार..

रूद्रप्रयाग- धरने पर बैठे छात्रों पर देर रात पथराव, एसपी अजय सिंह से लगाई सुरक्षा की गुहार..
फोटो- एसपी अजय सिंह को ज्ञापन देते महाविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र नेता। 
राजेश नेगी/पहाड़ी खबरनामा। 
रूद्रप्रयाग। 6 सूत्रीय मांगो को लेकर बीते 12 जुलाई से धरने पर बैठे राजकीय महाविद्यालय रूद्रप्रयाग के छात्रों ने शरारती तत्वों द्वारा देर रात धरनास्थल पर पथराव करने की शिकायत एसपी रूद्रप्रयाग अजय सिंह से की है, छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अजय सिंह ने धरनास्थल में गश्त बढाकर छात्रों को सुरक्षा देने का आश्वसन दिया हैं

छात्रों के अनुसार मामला देर रात करीब 1 बजे जब धरनास्थल छात्र सो रहे थे तो अचानक किसी ने पथराव कर दिया, पथराव के बाद धरनास्थल पर छात्रों को डराने के लिए दरवाजे भी खटखटाए गये, उस समय धरनास्थल पर मात्र 4 छात्र थे, ऐसे में डरे सहमे छात्र धरनास्थल में ही दूबके रहे, छात्रों का आरोप है कि उनके आन्दोलन को दबाने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा ये पथराव किया गया है, छात्रों ने इस सम्बन्ध में आज एसपी रूद्रप्रयाग अजय सिंह को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की। 

पूरे मामले में एसपी अजय सिंह का कहना है कि उक्त धरनास्थल समेत जिला मुख्यालय के रूद्रप्रयाग बाजार में रात भर पुलिसकर्मीयों द्वारा गश्त लगाई जाती है, क्योंकि छात्रों का धरनास्थल शहर से थोड़ा ऊपर है, ऐसे में अब रात को गश्त करने वाले पुलिसकर्मीयों धरनास्थल के आसपास भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गये है, छात्रों को धरनास्थल पर सुरक्षा सम्बन्धि कोई खतरा नही है। 
एसपी को ज्ञापन देने वाले छात्रों में छात्रसंघ अध्यक्ष आशिष कप्रवाण, छात्रसंघ उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट, अंकित पंवार, नीरज कप्रवाण, विकान्त चोधरी, सचिन, सम्पन्न नेगी, अरविन्द बिष्ट आदि सम्मलित थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇