पार्ट-3 नेताजी के चक्कर में बदनाम हुई रूद्रप्रयाग काग्रेंस, नाम न खुलने से शक की निगाह में कई नेता, सड़कों पर उतरेगी युवा व महिला कांग्रेस!
![]() |
| फोटो- एसपी अजय सिंह को शिकायती पत्र देते कांग्रेस नेता। |
जिला कांग्रेस रूद्रप्रयाग के व्हाट्सएप्प ग्रुप में अश्लील मैसेज भेज अश्लीलता फैलाने वाले नेताजी के चक्कर में रूद्रप्रयाग कांग्रेस तो बदनाम हो ही रही है, नेताजी का नाम अबतक न खुल पाने से लोग कई कांग्रेस नेताओं को शक की निगाहों से देखे जाने लगे हैं, ऐसे में परेशान कांग्रेसी अब इसका अपनी-अपनी तरह से तोड़ निकालने में लगे हैं। और अब तो जिला यूवा कांग्रेस व जिला महिला कांग्रेस दोनों ने सीधे एसपी अजय सिंह से मिल नेताजी के खोये मोबाइल व उससे अश्लील मैसेज भेजने वाले मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे है।
जिला रूद्रप्रयाग युवा व महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्षों व महामंत्रीयों ने अब एसपी को एक पत्र लिखा है जिसमें इन नेताओं व महिला नेत्रीयों ने मांग की है कि उनके नेताजी का मोबाईल कही खो गया था, खोये हुए मोबाइल से जिला रूद्रप्रयाग कांग्रेस के ग्रुप में अश्लील मैसेज किए गये थे, जिससे नेताजी की ही नही बल्कि पूरी कांग्रेस की बदनामी हुई है, उनके नेताजी ने इसकी तहरीर तुरन्त दो दिनों के अन्दर पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने नेताजी के मोबाइल से कांग्रेस के ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजकर नेताजी को बदनाम करने वाले पर कार्यवाही नही की और अबतक मामले को गम्भीरता से नही लिया है, ऐसे में अगर पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने वाले व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही की तो नेताजी व कांग्रेस की साख बचाने के लिए युवा व महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आन्दोलन करेगी।
देखें पार्ट-2- जिला कांग्रेस रूद्रप्रयाग ग्रुप में अश्लीलता फैलाने वाले नेताजी का मोबाईल खोया! एक्शन में कांग्रेस!
पूरे मामले में एसपी अजय सिंह का कहना है कि मोबाइल खोने की जो तहरीर उनके पास आयी है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह पुराने नम्बर खो जाने पर उसी का डमी नया नम्बर लेने के लिए दी जाने वाली तहरीर जैसी है, उसमें कही भी मोबाईल से अश्लील मैसेज भेजने का जिक्र नही है, न ही मोबाइल को वापस पाने के लिए कार्यवाही की कोई बात की गयी है। अगर कोई भी व्यक्ति इस सम्बन्ध में सबूतों के साथ शिकायत करेगा तो पुलिस पूरी कार्यवाही करेगी।
देखें पार्ट-1- सुपर एक्सक्लूसिव- जिला कांग्रेस रूद्रप्रयाग के व्हाट्सप्प ग्रुप में सीनियर नेता ने फैलाई अश्लीलता! कांग्रेस में मचा है हड़कम्प!
नेताजी के खिलाफ कुछ कांग्रेसी ही कर रहे साजिश- जिलाध्यक्ष।
पूरे मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट का कहना है कि लोग नाम न खुलने से हमारे कई नताओं को शक की निगाह से भले ही देख रहे हों लेकिन मै नेताजी का नाम तो नही बता पाऊंगा पर ये इतना बड़ा इशू नही है जितना बड़ा इस इशू को कुछ लोगों द्वारा बनाया गया है, नेताजी से भले ही गलती हुई है जिस पर पार्टी ही फैसला करेगी, कांग्रेस के अन्दर ही कुछ भीतरघाती हैं जो नेताजी को बदनाम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कांग्रेस जिला कमेटी के व्हाटसएप्प ग्रुप से हटाने की तैयारी चल रही है ताकि पार्टी के अन्दर की हर बात पब्लिक डोमेन में न जाए।
देखें- सुपर एक्सक्लूसिव- सीएम पर पवन सेमवाल ने फिर बनाया गीत, कहा ’बोडा’, बबाल होना तय!
मैं वो नेता नही हूं मुझ पर शक न करो भाई।
नेताजी का नाम अबतक राज रहने के कारण कई कांग्रेसीयों को शक की निगाह से देखा जा रहा है, लोग गल्ली मौहल्लों में नेताजी के नाम को लेकर चर्चा कर रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के कई नेता परेशान है, कई तो परेशान होने के बावजूद भी चूप बैठ सबकुछ बस सुन देख रहे हैं तो कई ज्यादा परेशान होने पर अब लोगों से बोलने लगे हैं कि मैं वो नेता नही हूं भाई, कांग्रेस के एक वरिष्ट नेता ने आज नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कई लोग मुझपर भी शक कर रहे थे, लेकिन मुझसे कुछ नही बोल रहे थे, ऐसे में एक शुभचिन्तक ने जब मुझे बताया तो तब मैंने स्वयं उन लोगों से कहा कि मैं वो नेता नही हूू भाई।

