नरेन्द्रनगर में एक घण्टें बन्द होने के बाद अब खुला हाई-वे..

नरेन्द्रनगर में एक घण्टें बन्द होने के बाद अब खुला हाई-वे..

वाचस्पति रयाल / नरेन्द्र नगर।
नरेन्द्र नगर के कुमार खेड़ा बाईपास पर आज 9 बजे पहाड़ी से मलबा आने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो गया था, लगभग एक घंटे तक  ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द रहा। बंद होने की सूचना पाते ही तहसीलदार नरेन्द्रनगर दयाल सिंह भंडारी और थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर मनीष उपाध्याय मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे, मलवा हटाने पर लगाई 3 जेसीबीयों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 10 बजे हाईवे खोल दिया और अब यातायात सामान्य रूप से सुचारू हो गया है, हाईवे बंद होने के दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी। इस बीच पीटीसी से थोड़ा पानी रूट से ट्रैफिक बहाल किया गया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇