रूद्रप्रयागः ग्राम सारी चमसील में फटा बादल! जानिए पूरी खबर..
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले में पड़ने वाले सारी चमसील गांव में बादल फटने की सूचना है, ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने से गांव में काफी नुकसान हुआ है। हांलाकि घटना में कोई जनहानी या पशुहानि नही हुई है।
ग्रामीणों का कहना है बादल फटने से सारी चमसील गांव की 40 मीटर सड़क बह गयी है, वही पेयजल लाईनें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसके साथ ही कई खेतों में मलवा घुसने से कृर्षि भूमि को बड़ा नुकसान हुआ है, पूरी घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पूरे मामले मेें डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि उनके पास भी सारी चमसील गाव में नुकसान की सूचना आयी है, घटना में सड़क, पेयजल लाईन व कृषि भूमि में नुकसान की खबर है, ़जिसके बाद प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद नुकसान का आंकलन हो पायेगा।
