देवभूमि की शिक्षिका सुमन का बैडमिंटन में नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन. . .
नरेंद्र नगर। कहते हैं न . . . . .
’मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती’
’तूफानी लहरों से डरकर अक्सर नौका पार नहीं होती’
सचमुच नरेंद्र नगर प्रखंड की हेंवल घाटी में स्थित माड्यूल इंटरमीडिएट कॉलेज जाजल में कार्यरत राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता सुमन गुप्ता ने अपनी लगन, निष्ठा व मेहनत के दम पर यह साबित करके दिखाया है कि ’मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती’। दरअसल में गत 15-16 जुलाई को प्रदेश की राजधानी देहरादून में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुए राज्य स्तरीय ट्रायल में सुमन गुप्ता ने दमदार प्रदर्शन किया है और उनका चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सुमन गुप्ता का चयन होने पर जिले के शिक्षकों सहित हेंवल घाटी के लोगों में त्साह और खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि सुमन गुप्ता 18 वर्षों तक माध्यमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षिका रही हैं, माध्यमिक विद्यालयों की सेवा से पूर्व सुमन गुप्ता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रही हैं। प्राथमिक विद्यालयों के खेल-कूद संपन्न कराने में सुमन गुप्ता न शिर्फ एक चर्चित नाम हुआ करता था बल्कि खेलों को संपन्न कराने और व्यवस्था करने मैं कोई इनका सानी ही नहीं था। मैदान में चारों ओर न शिर्फ उनकी दमदार उपस्थिति सभी को प्रभावित करती थी, बल्कि खेलों में वह निष्पक्षता के लिए भी जानी जाती थी।
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाली भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी सुमन गुप्ता का कहना है कि पक्का इरादा, लगन,निष्ठा के साथ की गई मेहनत अवश्य ही रंग लाती है। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा और जाजल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस बी गुप्ता ने सुमन गुप्ता के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि सुमन की मेहनत वहां भी रंग लाएगी और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। जीत की उम्मीद लगाए बैठी सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप दिसंबर अथवा जनवरी 2020 में सिक्किम में आयोजित होगी, जिसमें वह दमखम के साथ वह हिस्सा लेंगी।
