आखिरकार! चैम्पियन हुए भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित..
![]() |
| फोटो- चैम्पियन के निष्कासन का आदेश। |
राजेश नेगी/पहाड़ी खबरनामा।
अपने अटपटे कारनामों से पहले कांग्रेस और अब बीजेपी को कटघरे में ला देने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को आखिरकार बीजेपी ने पाटी से बाहर का रास्ता दिखा ही दिया, बीजेपी ने अपने बिगडैल विधायक को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
आपको बतादें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी पर उत्तराखंड को गाली देते हुए चैम्पियन का वीडियो वारयल हुआ था, जिसके बाद प्रदेश भर में चैम्पियन को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ गया था, जिसके बाद आखिरकार बीजेपी ने चैम्पियन के खिलाफ 6 साल के निष्कासन का कड़ा फैसला लिया है, चैम्पियन को बीजेपी ने 10 तारीख को निष्कासन की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
देखें पार्ट-1- सुपर एक्सक्लूसिव- जिला कांग्रेस रूद्रप्रयाग के व्हाट्सप्प ग्रुप में सीनियर नेता ने फैलाई अश्लीलता! कांग्रेस में मचा है हड़कम्प!
और अब चैम्पियन के जवाब से संतुष्ट न होने पर पार्टी ने उनका बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के निष्कासन का कड़ा फैसला लेकर चैम्पियन को बड़ा झटका दिया है, इससे पहले भी एक राष्ट्रीय स्तर के चैनल के रिर्पोटर को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने चैम्पियन को 3 महीने के लिए निलंबित किया था और उसी बीच देवभूमि को गाली देने वाला उनका यह वीडियो सामने आ गया था।
देखें पार्ट-2- जिला कांग्रेस रूद्रप्रयाग ग्रुप में अश्लीलता फैलाने वाले नेताजी का मोबाईल खोया! एक्शन में कांग्रेस!
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने चैम्पियन के निष्कासन का आदेश जारी कर दिए हैं, आदेश में लिखा गया है कि‘भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
देखें- पार्ट-3 नेताजी के चक्कर में बदनाम हुई रूद्रप्रयाग काग्रेंस, नाम न खुलने से शक की निगाह में कई नेता, सड़कों पर उतरेगी युवा व महिला कांग्रेस!
वहीं इस पत्र को इस पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) को सूचनार्थ भेजा गया है. इसकी एक कॉपी उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजी गई है. पत्र के अनुसार यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
