मलारी के निकट कार हादसे में 5 लोगों की मौत, क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे घर।

Try

मलारी के निकट कार हादसे में 5 लोगों की मौत, क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे घर।

राजेश नेगी/चमोली।
चमोली जिले के जोशीमठ से लगभग 60 किलोमीटर आगे मलारी के काली मंदिर के निकट कल देर शाम लगभग सात बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार इसमें 5 लोग सवार थे जिनकी मृत्यु हो गई है।
दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण प्रशासन को इस दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों के माध्यम से सोमवार की सुबह प्राप्त हुई जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस दल एसडीआरएफ एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हुआ। मलारी काली मंदिर के निकट एक तीव्र मोड़ पर जहां पर दुर्घटना घटी है जहां पर वर्ष 2014 में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसके बाद भी बीआरओ ने इस अंधे मोड़ की सुध नहीं ली।
आपको बता दें कि आजकल फरकिया गांव जो मलारी से पांच किमी आगे है में इन दिनों क्रिकेट मैच चल रहा है। इसी एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलकर लौटते समय यह हादसा हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे यह युवक जिस कार में सवार थे वह कार मलारी के काली मंदिर के निकट एक अंधे मोड़ में लगभग 200 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार मृतकों में चार कोषा गांव के और एक नीति गांव का रहने वाला है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇