देखिए विडियो : रूद्रप्रयाग में तीन दिनो तक अलकनन्दा नदी के टापू में फंसी रही 4 गाय, अब हुआ रेस्क्यू..

तीन दिनो तक अलकनन्दा नदी के टापू में फंसी रही 4 गाय, अब हुआ रेस्क्यू.. 

रूद्रप्रयाग। बारिश के कारण नदियों में अचानक बढ़ता जलस्तर से इंसान ही नही जानवर भी दिक्कत में फंस जाते हैं, रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास मोटरमार्ग के पास कुछ गायें अलकनंदा नदी अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच एक टापू में फंस गई, जिसके बाद लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुची, जहां मौके पर पहुचने ले बाद टीम ने सफलता पूर्वक गायों का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।
देखिए विडियो - अंलकनन्दा नदी में टापू में फंसी गाय। 
जिला मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास राजमार्ग पर अलकनंदा नदी के एक टापू पर 4 गायें पिछले तीन दिन से फंसी हुईं थी. बारिश के कारण तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गाय नदी पार नहीं कर पा रही थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने गायों का सफल रेस्क्यू किया। 
सोमवार रात को चमोली जिले में हुई तेज बारिश के बाद अकलनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से अलकनंदा नदी के एक टापू में चार गायें तीन दिन से फंस गईं थी. तेज बहाव और नदी का रूख दो जगहों से होने के कारण गायें नदी पार नहीं कर पा रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी। कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गायों का सफल रेस्क्यू किया. जवानों ने रस्सी के सहारे गायों को दूसरे छोर पर खींचा. इस दौरान जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं एसडीआरएफ जवानों का आभार जताया.

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇