रूद्रप्रयाग - हेली टिकट में तीर्थयात्रीयों से धोखाघड़ी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार.. ये करते है देवभूमि का नाम बदनाम
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग पुलिस ने बीते दिनो हेली टिकट के नाम पर 24 तीर्थयात्रीयो ंसे 1 लाखा 22 हजार की धोखाघड़ी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है, दोनों शातिर अभियुक्तों के खिलाफ बीते 12 जून को आनंद धाम परिक्रमा, वृंदावन मथुरा उत्तरप्रदेश के तीर्थयात्रीयों ने 420 का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा अन्य लोगों से भी फ्राॅड की बात प्रकाश में आयी है।
हेली टिकटों में तीर्थयात्रीयों से धोखाघड़ी से देवभूमि के साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर बदनामी की वजह मैदानी क्षेत्रों में बैठे कुछ ऐसे ठग हैं जो कि यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रीयों को हेली टिकट दिलाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं ओर फिर गायब हो जाते हैं, लेकिन अब पुलिस ने ऐसे ठगों को ढुढकर निकार उन्हे उनकी असली जगह यानी जेल पहुचा रही है,कोतवाली रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा पर आये 29 सी आनंद धाम परिक्रमा, वृंदावन मथुरा उत्तरप्रदेश के निवासी बालकृष्ण दास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि की गयी थी शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि 24 व्यक्तियों का एक समूह जो कि, श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए आया था। उनके द्वारा ऑनलाइन हेली टिकट के लिए सर्च किया गया तो एक मोबाइल नम्बर फ्लैश हो रहा था, जिस पर उनके द्वारा कॉल की गयी तो उसके द्वारा अपने को केदार ट्रैवलिंग एजेंसी से बताया गया। शिकायतकर्ता द्वारा 24 हैली टिकटों के 1,22,000 रूपये इनके बैंक अकॉउंट मे ट्रांसफर किये गये। रुद्रप्रयाग पहुंच कर जब कॉल की गयी तो उसके द्वारा कहा गया कि आपके सारे पैसे रिफंड कर दिये जायेंगे तथा अब आपकी टिकटें नहीं हो सकती। परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा न टिकटें करवायी और न ही रुपये वापस किये, और टालमटोल कर अपना फोन बन्द कर दिया।
शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। आपको बतादें कि इस वर्ष के यात्रा काल में हैली टिकटों की धोखाधड़ी से सम्बन्धित कुल 8 अभियोग जनपद के अलग-अलग थाना चैकियों में पंजीकृत किए गए हैं। अभियोगों के सफल निस्तारण किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद में संयुक्त टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
अब पूरे मामले में पुलिस ने हरिद्वार से गौरव कुमार पुत्र भीमसिंह, निवासी काजीपुर कुमेडा, किरतपुर के पास, थाना व जिला बिजनौर, हाल रानीपुर मोड़ विकास कॉलोनी हाउस नंबर 303 थाना व जिला हरिद्वार। (उम्र 26 वर्ष) व योगेश कुमार पुत्र चांदमल सक्सेना निवासी राजा गार्डन कॉलोनी जगदीशपुर फेज 3 लक्सर रोड हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अन्य लोगों से भी फ्राॅड की बात प्रकाश में आयी है।
