Breaking News :कांग्रेस की पूनम तिवाड़ी के सर सजा नगर पालिका अध्यक्ष का ताज..

कांग्रेस की पूनम तिवाड़ी श्रीनगर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीती..
पूनम तिवारी
फोटो- जीत के बाद सर्मथकों का अभिवादन करती नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी
श्रीनगर। लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश में बड़ी हार का सामना करने के बाद उत्तराखण्ड़ के श्रीनगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद में जीत से  कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है, कांग्रेस की पूनम तिवाड़ी ने श्रीनगर नगरपालिका की अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली है। पूनम तिवाड़ी श्रीनगर नगरपालिका की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। पूनम तिवाड़ी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की सरोजनी रावत को 638 वोटों से हराकर 750 वोट से पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। 

श्रीनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर पड़े कुल 13660 वोटों में पूनम तिवाड़ी को 4413 वोट मिले। जिसके बाद नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग आफिसर दीपेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी को प्रमाणपत्र प्रदान किया। अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी सरोजनी रावत को 3775, निर्दलीय प्रत्याशी आशा मैठाणी उपाध्याय को 2930, निर्दलीय पूर्णकला रौथाण जैन को 1500, निर्दलीय बीना चैधरी नेगी को 319, निर्दलीय सीमा भंडारी को 215 वोट मिले। शाम लगभग आठ बजे चुनाव परिणाम घोषित होने के उपरांत नगरपालिका चुनाव के पर्यवेक्षक और सीडीओ चमोली हंसादत्त पांडे और चुनाव रिटर्निंग अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी को चुनाव में विजयी होने का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। 


वही श्रीनगर नगर पालिका चुनाव में वार्डो में जीत की बात की जाए तो वोटरों ने पार्टी प्रत्याशियों की जगह निर्दलीय प्रत्याशियों पर अपना ज्यादा भरोसा जताया है। श्रीनगर नगर पालिका चुनाव में वार्डो मे अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशी जीत कर आए हैं। पालिका के 7 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम फहराया है, जबकि 5 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आए हैं। कांग्रेस को मात्र 1 वार्ड पर जीत कर संतोष करना पड़ा।
देखिए कौन कहाॅ से जीता- 

अध्यक्ष पद पर -पूनम तिवारी (कांग्रेस )
वार्ड 1- संजय भाई फौजी (निर्दलीय)
वार्ड 2- विभोर बहुगुणा (निर्दलीय)
वार्ड 3- राकेश सेमवाल (निर्दलीय)
वार्ड 4- अनूप बहुगुणा ( भाजपा)
वार्ड 5- विनीत पोस्ती (भाजपा) निर्विरोध
वार्ड 6- सूरज  (निर्दलीय)
वार्ड 7- विनोद मैठाणी (कांग्रेस)
वार्ड 8-  प्रमिला भंडारी (भाजपा)
वार्ड 9- पूजा गौतम (भाजपा)
वार्ड 10- अनीता देवी (निर्दलीय)
वार्ड 11- हिमांशु बहुगुणा (निर्दलीय)
वार्ड 12-  हरी सिंह मियां (निर्दलीय)
वार्ड 13- कविता रावत (भाजपा)


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇