घर से रूद्रप्रयाग के लिए निकली महिला लापता! गुमशुदा दर्ज न कर पटवारी बोले अभी खुद ढुढ लो..
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले के ग्रामसभा पीडा के खेरपानी गांव की 50 वर्षीय महिला भरोसी देवी बीते 4 दिनों से लापता है, भरोसी देवी के लापता होने से उनके परिजन बीते चार दिनों से उन्हे खोज रहे है, लेकिन भरोसी देवी का अभी तक कोई पता नही चल पाया है, जिसके कारण परिजन बेहद परेशान हैं।
पूरी घटना बीते 7 जुलाई की है, जब ग्रामसभा पीडा के खेरपानी गांव की 50 वर्षीय बुर्जुग महिला भरोसी देवी अपने गांव से रूद्रप्रयाग बाजार के लिए आई थी, उनके बेटे मनोज सिंह का कहना है कि उनकी माताजी घर से रूद्रप्रयाग के लिए निकली थी रतौली के पास वह उतर गयी, जिसके बाद से उनका कोई पता नही चल पाया है कि आखिर उनकी माता जी कहाॅ लापता हो गयी, काफी देर तक उनका बेटा उनका इन्तजार करते रहा, लेकिन जब वह नही लौटी तो फिर परिजनों से खोजबीन शुरू की, उनके बेटे का कहना है कि रतौली में एक चाय की दुकान चलाने वाले ने उनकी माता जी को श्रीनगर-हरिद्वार की बस में बैठते देखा था। परिजनों से अपने सभी रिस्तेदारों के यहाॅ पता किया, लेकिन अबतक कोई सुराग नही लग पाया।
परिजनों का कहना है कि पूरे मामले में वो गुमशुदगी की शिकायत लेकर कुनाड पटवारी चोकी में गये थे, जहाॅ उन्होने पटवारी को अपनी माताजी की गुमशुदगी की पूरी बात बताई, लेकिन पटवारी ने उनकी शिकायत दर्ज खोजबीन करने के बजाय उन्हे कहा कि अभी कुछ ओर दिन खुद ही अपनी माताजी को खोज लिजिए, उसके बाद देखेगे, जिसके बाद बड़ी आशा के साथ पटवारी के पास गये परिजनों को निराश होकर बैंरग लौटना पड़ा, फिलहाल अबतक भी गुमशुदगी की शिकायत पटवारी ने दर्ज नही की है। वही प्रशासन का कहना है कि परिजनों से हुलिया के सम्बध में जानकारी मांगी गयी है जैसे ही जानकारी दी जायेगी गुमशुदगी दर्ज कर ली जायेगी।
पहाड़ी खबरनामा भी आपसे अपील करता है कि अगर ये बुर्जुग महिला कहीं दिखें तो जरूर इनके परिजनों तक इनकों पहुचायें या उनकी सूचना पहुचाऐं परिजनों का न- 9720577116 है।
