Exclusive: पानी की समस्या से जूझ रही विद्यालय की छात्रायें।।।


हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  में पिछले दो वर्षों से पानी नहीं होने से विद्यालय की छात्रायें ओर विद्यालय के स्टाफ सहित भोजन माता भी परेशान हैं। यहाँ तक कि पानी की किल्लत से कभी कभी एमडीएम का खाना तक नही बन पाता, शनिवार को तो हद ही हो गई, पानी की किल्लत के चलते  मेनू से हटकर खिजड़ी बनानी पड़ी।। प्रधानाचार्य कमला राणा  ने बताया कि पानी की समस्या के बारे में हम ने उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। लेकिन आज तक पानी की कोई सुविधा नहीं की गई है। स्कूल परिसर में एक पानी की टंकी तक नही है।

कई सालों से हम पानी की समस्या को झेलते आ रहें हैं। ओर जैसे-तैसे अपना काम चला रहे हैं।।।  विद्यालय में ढाई सौ छात्रायें मगर इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा। कभी कभार तो बच्चों को ही खाने के लिए  गांव में से पानी की बाल्टी भरकर लेकर लानी पड़ती हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले दफे डीएम साहब को पानी की किल्लत के बारे में अवगत कराया तो मेरा ही मुख्यशिक्षाधिकारी महोदय के द्वारा स्पष्टिकरण हो गया।

दूसरी ओर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता बीएस डोगरा ने बताया कि विद्यालय में पानी की किल्लत दूर हो इसके लिए बाकायदा पाइप लाइन दी गई है, फिर भी पानी नही आ रहा है तो इसे जल्द ही दिखवाया जाएगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇