आपत्ति करते रह गये कब्जाधारी ! भवनों पर गरज पड़ी जेसीबी, 20 से अधिक भवनों को किया ध्वस्त, फोरलेन की जद में आ रहे भवनों पर गरजी जेसीबी
![]() |
| फोटो परिचय-छिददरवाला में अतिक्रमण हटवाती प्रशासन की टीम। |
महेश पंवार / रायवाला।
छिददरवाला में दून-हरिद्वार फोरलेन की जद में आने वाले आवासीय व व्यावसायिक करीब 20 भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की ओर से कब्जाधारकों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कह दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया।
गुरुवार को जैसे ही छिददरवाला के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन की टीम को जेसीबी के साथ देखा अफरा तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही जेसीबी ने भवनों पर गरजना शुरू किया लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। उनका कहना था कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पूरा मुआवजा नहीं दिया है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पूर्व में दोनों तरफ साढ़े 22 मीटर भूमि अधिग्रहित कर निशानदेही की गई थी। जिसके आधार पर ग्रामीणों ने नए भवन व दुकानें बना ली। अब प्रशासन 30 मीटर तक के दायरे को अतिक्रमण बता कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है।
हालांकि प्रशासन ने विरोध को दरकिनार कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी रखी। तहसीलदार रेखा आर्या ने बताया कि भू-अध्यापित अधिकारी द्वारा चिन्हित 20 भवनों को ध्वस्त किया गया। उनके मुताबिक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शांतिपूर्ण चली। सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जा चुका है। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
