नेपाली को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा।।।।

हरीश थपलियाल।
उत्तरकाशी पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ  अभियान जारी है। धरासू पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है।

धरासू थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध शराब के सेवन से कई हादसें हुए, यहां तक अवैध शराब से  हुई कई लोगों की मौत भी हुई।।। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हैं और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मथौली बैंड से एक आरोपित  प्रेम बहादुर पुत्र धन बहादुर निवासी ग्राम फफली थाना बागनेर जिला फिगान नेपाल हाल निवासी तराकोट थाना धरासू  उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस के मुतातिबक उनसे कुल 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपित खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि  पुलिस अवैध शराब की बिक्री व तस्करी को रोकने के लिए प्रयासरत है।। गिरफ्तार करने वालों में  कांस्टेबल डबल सिंह,सतीश गोदियाल, कमल नेगी, विनोद कुमार मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇