VIDEO: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दिंवंगत प्रकाश पन्त को श्रद्धांजलि


rajnath singh
संजय शर्मा 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दिंवंगत प्रकाश पन्त को श्रद्धांजलि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखण्ड़ के पिथौरागढ़ पहुचे जहाॅ उन्होने भाजपा के दिवंगत नेता प्रकाश पंत को श्रदांजली अर्पित की, राजनाथ सिंह के साथ ही उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों ने भी दिवंगत नेता प्रकाश पंत को भावभीनी श्रद्वांजली अर्पित की है, दिवंगत नेता प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ पहुच चुका है इससे पहले उत्तराखंड के दिवंगत केबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त का पार्थिव शरीर आज सुबह जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुचा, उसके बाद एयरपोर्ट के समीप एसडीआरएफ मुख्यालय लाया गया, यहां पर दिवंगत प्रकाश पन्त के पार्थिव शरीर को नमन कर उनकों अन्तिम सलामी दी गई, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित सेकड़ों लोगो ने प्रकाश पन्त के अन्तिम दर्शन किए।
आपको बतादें कि अमेरिका मे केन्सर के ईलाज के दौरान उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का निधन हो गया था, जिसके बाद आज सुबह दुबई से एयर अम्बुलेंस मे प्रकाश पन्त का पार्थिव शरीर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर लाया गया, उसके बाद एसडीआरएफ मे उत्तराखंड के तमाम नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता और वित्त मंत्री प्रकाश पन्त के अन्तिम दर्शन किए और उनके पार्थिव शरीर को नमन करते हुये नम आँखों से उन्हें श्रधान्जली दी। 
शांत स्वभाव के ईमानदार और अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ नेता प्रकाश पन्त के हर कोई अन्तिम दर्शन करना चाह्ता था जिसके लिये एयरपोर्ट और एसडीआरएफ मुख्यालय मे राज्य भर के सभी दलो के नेताओ और अधिकारिओं की भारी भीड़ मौजूद थी, मंत्री यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल , सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, सहित तमाम सत्तापक्ष विपक्ष के विधायक ने देहरादून में श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद परेड की सलामी दी गयी और दिवंगत पंन्त के पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया।
वही सीएम और मंत्री भी सभी पिथौरागढ़ को हुए रवाना हो चुके हैं, दिवंगत प्रकाश पन्त का पार्थिव शरीर स्टेट प्लेन से पिथौरागढ़ ले जाया रहा है वही 4 हेलिकॉप्टर्स से सभी मंत्री एवं कई नेता भी पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇