लापरवाहीः रूद्रप्रयाग पुलिस ने पौड़ी पुलिस के बैरियल को लगा दिया अगस्त्यमुनि में..

फोटो- अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग में केदारनाथ हाई-वे में लगा पौड़ी पुलिस का बैरियल

कुलदीप राणा आजाद
रूद्रप्रयाग इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है, देश विदेश के हजारों तीर्थ यात्री और पर्यटन यहा पहुंच रहे लेकिन सरकारी तंत्र की छोटी-छोटी लापरवाहियां यात्रियों को गुमराह कर रही हैं। जनपद रूद्रप्रयाग के केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनी बाजार में पुलिस के बैरियल पर ही पौड़ी गढवाल लिखा हुआ है, अब यात्री ऐसे में गुमराह न हो तो और क्या। अगस्त्यमुनि और पौड़ी की दूरी करीब 90 किमी है। जबकि पौड़ी अलग जिला भी है ऐसे में पौडी पुलिस का बेरियल अगस्त्यमुनि में लगाया जाना हमारी समझ से तो परे है लेकिन यह लापरवाही जरूर तीर्थ यात्री को असमजस्य में डाल रही है। पिछले दिनों गौरीकुण्ड में भी साइन बोर्डो पर केदारनाथ की गलत दूरियां दर्शाई गई थी जिसको लेकर मीडिया ने सवाल उठाये थे तब जिलाधिकारी ने मीडिया को ही फीता लेकर दूरी नापने जैसा बेतुके बोल कह डाले थे, लेकिन इस मामले पुलिस के आला अधिकारी क्या रूख अख्तियार करते हैं यह भविष्य के गर्भ में है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇