जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई को हूटर की हनक पड़ गयी भारी- News

news वाहन में लगे दो दो हूटरों को देख कार्यवाही करती पुलिस
फोटो- वाहन में लगे दो दो हूटरों को देख कार्यवाही करती पुलिस

संजय नेगी/ऋषिकेश
News: उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा भले ही बगैर अनुमति के हूटर व वाहनों पर नाम पट्टी का व झंडे लगा कर चलना प्रतिबंधित है, लेकिन उत्तराखण्ड़ में हुटर के हनक दिखाने के अभी भी कुछ लोग बाज नही आ रहे हैं, ऐसे में ऋषिकेश में ताजा मामला सामने आया है जहाॅ पर हुटर की हनक दिखा रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का भाई को हुटर बजाना भारी पड़ गया। 
घटना बीते रोज की है जब प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती आर के सकलानी तपोवन तिराहे पर यातायात व्यवस्था देख रहे थे शनिवार की भारी भीड़ के बीच एक सफारी गाड़ी हूटर बजाते आ रही थी। गाड़ी में एक एक नही दो हूटर लगे थे जिसे देखकर शक हुआ। प्रशासन द्वारा केवल एक हूटर की अनुमति होती है। गाड़ी रोकने पर चालक ने पूछने पर बताया कि गाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष शाहजहांपुर अजय प्रताप सिंह की है। गाड़ी पर एक पार्टी का झंडा भी लगा था। चेक करने पर पता चला कि गाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई अरुण प्रताप सिंह की है जिसे वह स्वयं चला रहा था । प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर वाहन से हूटर हटवाया गया और ज्ैप् श्री अनिल नेगी द्वारा एमबी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇