India vs Afghanistan : शमी की हैट्रिक से भारत जीता, 11 रनों से अफगानिस्तान को हराया - ICCWorld Cup 2019

India vs Afghanistan ICC World Cup 2019 : हाइलाइट्स
शमी की हैट्रिक से जीता भारत, 11 रनों से अफगानिस्तान को हराया, भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 28वां मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला जा रहा है, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 224 रन बनाए, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया है


 ICCWorld Cup 2019
रिपोर्ट हरीश चंद्र ऊखीमठ 
ICC World Cup 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने अपने अजेय अभियान को जारी रखा है रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया है इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 211 रन ही बना सकी इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर जीत टीम इंडिया के झोली में डाल दी


 India vs Afghanistan
ICC World Cup 2019 वर्ल्ड कप का 28 वा मैच ओर टीम इंडिया का 4था मैच अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें इडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी ओर अफगानिस्तान को गेदबाजी के लिये न्यौता दिया। टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 50 ओबरो में 224 बनाये ओर अफगानिस्तान टीम को 225 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया से सर्वाधिक रन कप्तान विराट ने 67 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 49.5 ओवरों में 213 रन बना सकी। साथ ही अफगानिस्तान टीम से सर्वाधिक रन नवी ने बनाये। इसी जीत के साथ मोहम्मद शमी ने अपने 9.5 अवरो में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए व जिसमे एक हैट्रिक भी शामिल है। टीम इंडिया 11 रनों के साथ अपनी चैथी जीत व वर्ल्ड कप में 50 वी जीत दर्ज की साथ ही टीम इडिया से मैन आॅफ द मैच जसप्रीत बुमराह को चुना गया बुमहरा ने 2 विकेट चटकाए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇