ENG vs IND ICC World Cup 2019 : एजबेस्टन में आईसीसी विश्व कप के 38वें मुकाबले में आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है, जबकि टीम इंडिया अगर जीत दर्ज करता है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वैसे 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से महज एक कदम दूर है, जीत या टाई भी टीम इंडिया को सेमफाईनल में पहुचा सकता है।
![]() |
ENG vs IND ICC World Cup 2019 |
हरिश चन्द्र।
ENG vs IND ICC World Cup 2019 : एजबेस्टन में आज वर्ल्ड कप में अबतक अजेय रही टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच मुकाबला है। इंडिया सेमीफाइनल से सिर्फ एक कदम दूर है, जबकि इंग्लैंड का गणित गड़बड़ होता दिख रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस बार फेवरिट मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ने टूर्नमेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले 5 में से 4 मैच अपने नाम किए। हालांकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दो मैचों में कम से कम एक, या फिर दोनों मुकाबले जीतने होंगे। जाहिर है कि इस मैच में इंग्लैंड की राह कतई आसान नहीं रहने वाली। वैसे भी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 1992 के बाद से एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। हां ये जरूर है कि 2011 के वर्ल्ड कप में इन दो टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला टाई रहा था। अब तक 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है।
ENG vs IND संभावित प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड - जेम्स विंस, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटवर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जोफरा आर्चर, मार्क वुड।