जखोली- मनरेगा के उपकार्यक्रम अधिकारी से संतुष्ट नही ग्राम प्रधान संगठन, डीपीओ के खिलाफ खोला मोर्चा..!

जखोली- मनरेगा के उपकार्यक्रम अधिकारी से संतुष्ट नही ग्राम प्रधान संगठन, डीपीओ के खिलाफ खोला मोर्चा..!
कभी यूपीए सरकार की हर हाथ को काम देने की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना रही मनरेगा जखोली विकासखण्ड में दम तोड़ती नजर आ रही है, मनरेगा के कार्य सुस्त रफतार से चल रहे हैं, वही ग्राम प्रधान इसका पूरा ठिंकरा मनरेगा के उपकार्यक्रम अधिकारी पर फोड़ रहे हैं, संगठन ने जखोली विकासखण्ड के उपकार्यक्रम अधिकारी के स्थानांतरण के लिए हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी उच्च अधिकारियों को दिया है। 
विकासखण्ड़ कार्यालय जखोली
फोटो- विकासखण्ड़ कार्यालय जखोली
रामरतन पंवार / जखोली। 
जखोली में अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के बीच मनरेगा में सामजस्य की बड़ी कमी देखी जा रही है, बात काफी आगे बढ़ चुकी है ओर ग्राम प्रधान संगठन ने अब डीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ग्राम प्रधान संगठन इसके लिए जखोली विकासखण्ड के उपकार्यक्रम अधिकारी को जिम्मेदार बता रहे हैं, प्रधान संगठन चार दिन पूर्व जखोली की बीडीसी बैठक में मनरेगा मे तैनात उपकार्यक्रम अधिकारी शिवानंद उनियाल पर कई आरोप लगा उनके स्थानांतरण को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेध घिल्डियाल को ज्ञापन दे चुका है। 
ज्ञापन मे जखोली विकासखण्ड प्रधान संगठन ने आरोप लगाया है कि जखोली  उपकार्यक्रम अधिकारी शिवानंद उनियाल जबसे की नियुक्ति जबसे जखोली  विकासखण्ड़ में डीपीओ के पद पर हुई है तब से वह अकारण मनरेगा के विकास कार्यो में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं, इससे कार्य की प्रगति मे लगातार गिरावट आ रही है। जिस कारण से मनरेगा  कर्मियों के साथ समस्त जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा से संबंधित सभी लाभार्थी परेशान है। उपकार्यक्रम अधिकारी के मनरेगा के निर्माण कार्यों की पत्रावलियों मे अनावश्यक रुप ‌से आपत्तियां लगायी जा रही है।
प्रधानों ने ये भी आरोप लगाया है कि डीपीओ जखोली केवल बड़ी-बड़ी योजनाओं में ही कार्यादेश करने का भी दबाव बना रहे हैं लेकिन कई गांवों में कम जाॅब कार्ड वाले है ऐसे में वे बड़े कार्यो को करने हेतु तैयार नहीं हैं। सामग्री मद से बिल बाऊचरो का समय पर जानबूझ कर एमआईएस भी नहीं किया जा रहा जिससे सामग्री मद का पैसा समय पर नही आ रहा है। जिससे कि मनरेगा के कार्यों मे अनेक बाधाएं उत्पन्न हो रही है।‌
वही ग्राम प्रधानों ने जखोली उपकार्यक्रम अधिकारी तथा कम्प्यूटर आपरेटरो के मध्य आपसी तालमेल न होने के कारण मनरेगा कार्यों का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पाने का भी आरोप लगाया, जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उपकार्यक्रम अधिकारी वह मनरेगा कर्मियों का आपसी तालमेल न होने के कारण विकास कार्यों नही हो पा रहे है। जखोली विकासखण्ड  में वितीय वर्ष 2018-19 मे जून तक 2 करोड़ 86 लाख खर्चा हो गया था, लेकिन  वितीय वर्ष 2019-20 में केवल 77.78 लाख ही खर्चा हो पाया है। ऐसे में प्रधान संगठन ने उपकार्यक्रम अधिकारी शिवानंद उनियाल के स्थानतंरण की मांग की है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डीपीओ के स्थानांतरण की मांग करने वालों में प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष महाबीर सिंह पंवार, प्रधान सिरवाड़ी बीना देवी, लौंग के प्रधान सतीश जोशी, प्रधान नंदवाण गांव सत्तू‌ देसी, प्रधान बुढ़ना बिक्रम सिंह राणा,जेष्ठ उपप्रमुख चैन सिंह पंवार सहित 33 जनप्रतिनिधियों के मुहर सहित हस्ताक्षर मौजूद हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇