Congress News :अब शूरवीर सजवाण कर रहे हैं काबीना मंत्री सुबोध उनियाल को पटकनी देने की तैयारी!

Congress News उत्तराखण्ड़ में पहले विधानसभा चुनाव ओर फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस ओर प्रदेश कांग्रेस हार पर मंथन कर रहे हैं, वही कमजोर सीटों पर अभी से 2022 की तैयारी भी शुरू होती दिख रही है, कभी प्रदेश के सबसे मजबूत ठाकूर नेता ओर अब राजनीतिक हासये पर जा चुके पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण को अब कांग्रेस ने फिर सक्रिय कर दिया है, कयास लगाये जा रहे हैं कि शूरवीर सिंह सजवाण को कांगे्रस के लिए अबतक अभेद रहे नरेन्द्रनगर विधानसभा के लिए तैयार किया जा रहा है, यही कारण है कि अब शूरवीर सिंह सजवाण अब मंत्री सुबोध उनियाल के गढ़ नरेन्द्रनगर में वर्षो से हार का मुह देख रहे कांग्रेस कार्यकताओं में ऊजा भरने के लिए बैठक ले रहे हैं।
Congress News

Congress News क्या कांग्रेस लोकल नेताओं को दरकिनार कर अब नरेन्द्रनगर से शूरवीर सजवाण पर दाव लगाने की कर रहीे तैयारी

वाचस्पति रयाल
Congress News नरेंद्र नगर। पूर्व सिंचाई मंत्री ओर कभी यूपी से लेकर उत्तराखण्ड़ तक कांग्रेस के ताकतवार नेताओं में शुमार रहे शूरवीर सिंह सज्वाण ने अचानक अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है, शूरवीर सिंह सजवाण ने नरेन्द्र नगर पहुच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, ओर वर्तमान राजनीतिक क्रियाकलापों पर खास चर्चा की, शूरवीर सिंह सजवाण ने लोकसभा व विधानसभा के कांग्रेस के असंतोष जनक प्रदर्शन के कारणों के बारे में भी कार्यकर्ताअओं से उनकी राय जानी। शूरवीर सिंह सजवाण का की बैठक की सूचना पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एकत्र हुए ओर सभी ने शूरवीर सिंह सजवाण से लंबी गुफ्तगू की जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कि क्या अब कांग्रेस शूरवीर सिंह सजवाण को मंत्री सुबोध उनियाल को उन्ही के गढ़ में घेरने के लिए तैयारी करवा रहे हैं। आपकों बतादें कि एक वक्त था जब शूरवीर सिंह सज्वाण का उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना खासा दब-दबा रहता था, शूरवीर सिंह सज्वाण 2 बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे हैं, एक बार तो वे 425 सदस्य वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के उन 28 कांग्रेसी विधायकों में उनका सबसे खास कद हुआ करता था, 
Congress News - baithak lete shoorvir sajwan
फोटोः नरेन्द्र नगर में कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक लेते पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण
Congress News लेकिन फिर उत्तराखण्ड़ बना, यहाॅ भी वो ऋषिकेश से विधायक चुने जाने के बाद तिवारी सरकार में कद्दावर सिंचाई मंत्री रहे, लेकिन उसके बाद हुए विधानसभ चुनाव में उनकी हार के साथ ही उनका राजनीतिक कद भी कम होता है ओर अब ऐसा समय भी आया जब उनकी पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी अपने ही क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य तक का चुनाव नही जीत पाई, जिसके बाद शूरवीर सिंह सजवाण को प्रदेश में चुका हुआ नेता माना जाने लगा, देवप्रयाग विधानसभा से उनको तैयारी के बाद भी टिकट नही मिला तो कांग्रेस भी छोड़ी, फिर ज्वाइन की भी पर अब पहले जैसी बात नही रही। खैर नरेन्द्रनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए सजवाण ने कार्यकताओं से कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापसी करवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरातल पर काम करने के टिप्स भी दिए। 
Congress News शूरवीर सिंह सजवाण की सक्रियता को लेकर कार्यकताओं के बीच चर्चा ये भी थी कि क्या शूरवीर सिंह सजवाण नरेन्द्रनगर से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की अभी से तैयारी करने लगे हैं, कुछ कार्यकर्ताओं ने तो सीधे शूरवीर सिंह सजवाण से ही नरेन्द्रनगर से 2022 का चुनाव लड़ने की जिज्ञासा उनसे पुछ ली शूरवीर सिंह सजवाण ने भी तपाक से उत्तर दिया 20 अक्टूबर 2020 तक वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे,  तब तक अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वे इच्छित सीट पर  चुनाव लड़ेंगे, वर्षों पहले पार्टी के बड़े और दिग्गज नेताओं से 36 का आंकड़ा रखने वाले सजवाण ने कहा कि जब 2002 में भी विधान सभा सीट जहां से वे कतई चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थे, जबरन वहां उन्हें टिकट दिया गया, तो जनता के आशीर्वाद से उन्होंने जीत कर दिखाया। शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के समय वह देवप्रयाग और टिहरी दोनों विधानसभाओं तथा ऋषिकेश सहित कुल 9 विधानसभाओं के विधायक रह चुके हैं, इन्ही में से किसी एक विधानसभा में से एक में वे टिकट की दावेदारी करेंगे। इस दौरान सज्वाण की बैठक में सुंदर सिंह रावत, जितेंद्र चांदपुरी, सभासद मनवीर सिंह नेगी,हर्षमणि भट्ट, अजय धमांदा, कोमल दास, छविराम, जे एस सिंह,राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र रेगमी, नरेंद्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकता मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇